सिरसा: धोखाधड़ी कर जमीन हड़पने वाला आरोपी गिरफ्तार
धोखाधड़ी से जमीन हडऩे का आरोपी पुलिस गिरफ्त में।


सिरसा, 23 अक्टूबर (हि.स.)। स्थानीय पुलिस ने धोखाधड़ी कर जमीन हड़पने की साजिश का पर्दाफाश करते हुए जिले के गांव जसनियां निवासी राजेन्द्र सिंह को गिरफ्तार किया है। थाना प्रभारी नाथुसरी चोपटा राधेश्याम ने गुरुवार को बताया की पुलिस चौकी कागदाना इंचार्ज एएसआई दीपक कुमार ने आरोपी को गिरफ्तार करने के लिए उसके घर पर दबिश दी। पुलिस टीम को देखकर आरोपी ने भागने की कोशिश की, लेकिन पुलिस टीम की सतर्कता से उसे काबू किया गया।

प्रारंभिक पूछताछ में आरोपी ने स्वीकार किया कि उसने वर्ष 2020 में अपने खेत पड़ोसी कृष्ण कुमार की अनपढ़ता और अज्ञानता का फायदा उठाकर उसे धोखे से तहसील नाथूसरी चौपटा ले जाकर उसकी एक एकड़ जमीन अपनी पुत्रवधु के नाम पर रजिस्ट्री करवा ली थी। आरोपी ने स्वीकार किया कि बाद में जब जमीन का मामला खुल गया तो उसने उक्त भूमि को अपनी पुत्रवधु के नाम से अपने बेटे के नाम पर रजिस्ट्री दर्ज करवा दिया ताकि पीडि़त कोई केस दर्ज न कर सके। आरोपी को अदालत में पेश कर न्यायिक हिरासत में भेज दिया गया है।

इसके अलावा पुलिस ने हेरोइन सहित युवक को गिरफ्तार किया है। पकड़े गए आरोपी की पहचान रानियां रोड निवासी विरेंद्र सिंह के रूप में हुई है। एएनसी प्रभारी राजेंद्र कुमार ने बताया कि पुलिस टीम शहर में गश्त पर मौजूद थे। इसी दौरान शिव चौक की तरफ से एक युवक आते हुए दिखाई दिया। युवक ने पुलिस पार्टी को देखकर भागने की कोशिश की। शक के आधार पर पुलिस ने उसे काबू कर लिया। तलाशी लेने पर उसके कब्जे से साढ़े नौ ग्राम हेरोइन बरामद हुई। आरोपी के खिलाफ शहर थाना में मामला दर्ज किया गया है।

---------------

हिन्दुस्थान समाचार / Dinesh Chand Sharma