Enter your Email Address to subscribe to our newsletters
- सोनिया, राबड़ी, राहुल और तेजस्वी बेल पर, महागठबंधन बना महाठगबंधन
पटना/भोजपुर, 23 अक्टूबर(हि.स.)। बिहार विधानसभा चुनाव प्रचार की कमान संभाले उत्तर प्रदेश के उप मुख्यमंत्री केशव प्रसाद मौर्य ने गुरुवार को महागठबंधन और यादव परिवार पर तीखा हमला किया। उन्होंने कहा कि लालू प्रसाद यादव और राबड़ी देवी घोटालों के प्रतीक हैं। तेजस्वी यादव भी इसी घोटालेबाज तिकड़ी का हिस्सा हैं।
उप मुख्यमंत्री केशव मौर्य ने सोशल मीडिया फेसबुक पर लिखा कि नीतीश कुमार की सरकार नौकरी के बदले जमीन का बैनामा नहीं कराती। उन्होंने कहा कि यादव परिवार गांधी परिवार की पीठ पर सवार है। दोनों वंशवादी परिवारों में घोटालों को लेकर काफी साम्यता है। सोनिया गांधी-राबड़ी देवी और राहुल गांधी-तेजस्वी यादव बेल पर हैं। ऐसे में इन परिवारों का नकाब जनता की नजर में पूरी तरह उतर चुका है।
उन्होंने महागठबंधन को महाठगबंधन करार देते हुए कहा कि जनता अब इस भ्रमित गठबंधन की नाकामी देख चुकी है। भ्रम में जीने वाले इस गठबंधन का कोई मंसूबा सफल होने वाला नहीं है। जनता को राष्ट्रीय जनतांत्रिक गठबंधन (राजग) पर पूरा भरोसा है। उसे प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी और नीतीश कुमार से ही उम्मीद है।
मौर्य ने जनता से अपील की कि वे राजग पर भरोसा बनाए रखें, क्योंकि प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी और नीतीश कुमार ही बिहार का विकास सुनिश्चित कर सकते है।
---------------
हिन्दुस्थान समाचार / गोविंद चौधरी