कोरबा सीईओ जिला पंचायत ने ली पीएम सूर्यघर योजना की बैठक
कोरबा सीईओ जिला पंचायत ने ली पीएम सूर्यघर योजना की बैठक, बैंकों में लंबित प्रकरणों के शीघ्र निराकरण के दिए निर्देश


कोरबा सीईओ जिला पंचायत ने ली पीएम सूर्यघर योजना की बैठक, बैंकों में लंबित प्रकरणों के शीघ्र निराकरण के दिए निर्देश


कोरबा, 23 अक्टूबर (हि.स.)। कलेक्टर अजीत वसंत के मार्गदर्शन में आज गुरुवार काे कलेक्ट्रेट सभागार में सीईओ जिला पंचायत दिनेश कुमार नाग ने प्रधानमंत्री सूर्यघर योजना की समीक्षा बैठक ली।

बैठक में विभिन्न बैंक शाखा प्रबंधक, वेंडर्स एवं सीएसईबी के अधिकारी उपस्थित रहे। सीईओ नाग ने बैठक के दौरान बैंकों में लंबित प्रकरणों की समीक्षा करते हुए सभी शाखा प्रबंधकों को शीघ्र निराकरण के निर्देश दिए। उन्होंने कहा कि योजना का उद्देश्य हर घर को सौर ऊर्जा से जोड़ना है, इसलिए समयबद्ध तरीके से पात्र हितग्राहियों को लाभान्वित किया जाना आवश्यक है।

उन्होंने विभागीय अधिकारियों व बैंकों के बीच बेहतर समन्वय स्थापित करने पर जोर दिया ताकि योजना का क्रियान्वयन तेज़ी और पारदर्शिता के साथ हो सके।

बैठक में योजना के प्रचार-प्रसार पर भी विशेष चर्चा हुई। सीईओ ने निर्देश दिए कि ग्राम पंचायत प्रतिनिधियों एवं महिला स्व-सहायता समूहों के माध्यम से जनजागरूकता अभियान चलाकर अधिक से अधिक लोगों को इस योजना से जोड़ा जाए।

बैठक में सीईओ नाग ने कहा कि “प्रधानमंत्री सूर्यघर योजना ग्रामीणों के जीवन में ऊर्जा आत्मनिर्भरता लाने की दिशा में एक महत्वपूर्ण कदम है, जिसके सफल क्रियान्वयन के लिए सभी विभागों का सामूहिक प्रयास आवश्यक है।

हिन्दुस्थान समाचार/हरीश तिवारी

---------------

हिन्दुस्थान समाचार / हरीश तिवारी