कोलाघाट में होजियरी कारखाने में भीषण आग, लाखों का सामान जलकर राख
कपड़े फैक्ट्री में आग पूर्व मेदिनीपुर


पूर्व मेदिनीपुर, 23 अक्टूबर (हि.स.)। जिले के कोलाघाट थाना अंतर्गत कुमारहाट इलाके में गुरुवार सुबह एक होजियरी (कपड़ा) कारखाने में भीषण आग लगने से हड़कंप मच गया। घटना सुबह लगभग छह बजे की है।

स्थानीय लोगों के अनुसार, अचानक धुआं और लपटें उठने के बाद तुरंत पुलिस और दमकल को सूचना दी गई। सूचना पाकर कोलाघाट थाना पुलिस और दमकल विभाग की दो गाड़ियां मौके पर पहुंचीं और कड़ी मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया गया। हालांकि, आग में कारखाने का बड़ा हिस्सा जलकर खाक हो गया।

प्राथमिक जांच में शॉर्ट सर्किट को आग लगने की वजह माना जा रहा है, लेकिन कुछ स्थानीय लोगों ने आशंका जताई है कि भोर के समय वहां पटाखे फोड़े जा रहे थे, जिससे आग लगी हो सकती है।

पूर्व मेदिनीपुर होजियरी मजदूर यूनियन के जिला सलाहकार नारायणचंद्र नायक ने बताया कि बहुत ही कम समय में पूरी फैक्ट्री आग की चपेट में आ गई। सभी मशीनें, कपड़े और कच्चा माल जलकर नष्ट हो गया। अनुमान है कि लाखों रुपये का नुकसान हुआ है। सौभाग्य से, भाई फोटा (भाइदूज) के अवकाश के कारण उस समय कारखाना बंद था और अंदर कोई मजदूर मौजूद नहीं था।

---------------

हिन्दुस्थान समाचार / अभिमन्यु गुप्ता