कसबा विधानसभा से किशोर कुमार जायसवाल ने लिया नामांकन वापस, कहा – “संघर्ष को विराम लगा है, पूर्ण विराम नहीं”
राज्यसभा सांसद, अध्यक्ष एवं किशोर जायसवाल


पूर्णिया, 23 अक्टूबर (हि.स.)। एक बार पुनः सारी परिस्थितियां अनुकूल रहते हुए, देवतुल्य मतदाताओं के अपार समर्थन के बावजूद एक समर्पित कार्यकर्ता ने संगठन के सामने अपना सम्पूर्ण समर्पण दिखाया।उक्त बातें भाजपा के पुराने कार्यकर्ता एवं वर्तमान के निर्दलीय प्रत्याशी किशोर कुमार जायसवाल ने कही।

कसबा विधानसभा से निर्दलीय प्रत्याशी किशोर कुमार जायसवाल ने आज अपना नामांकन भाजपा के वरिष्ठ नेता तथा राज्यसभा सांसद प्रदीप कुमार वर्मा के निर्देश पर तथा भाजपा के जिला अध्यक्ष मनोज कुमार सिंह की उपस्थिति में वापस ले लिया।

जायसवाल ने कहा कि—

“मेरे नामांकन वापसी से वे मुद्दे नहीं मरे हैं जिनके लिए मैं खड़ा था, वे आज भी जीवित हैं। आखिर संगठन कब तक कार्यकर्ताओं के धैर्य और त्याग की परीक्षा लेता रहेगा? संगठन में बैठे लोगों को आत्मनिरीक्षण की आवश्यकता है।”

उन्होंने आगे कहा, “मेरे संघर्ष को केवल विराम लगा है, पूर्ण विराम नहीं। कसबा की महान जनता को मेरा सादर प्रणाम।”

---------------

हिन्दुस्थान समाचार / नंदकिशोर सिंह