कांगड़ा में सड़क हादसे में दंपत्ति की मौत, बच गए दोनों मासूम
दुर्घटना ग्रस्त वैन का दृश्य।


मृतक दंपत्ति।


धर्मशाला, 23 अक्टूबर (हि.स.)। कांगड़ा-कछियारी बाइपास पास पर गुरुवार को भैया दूज के मौके पर एक मारुति वैन सड़क किनारे बने डंगे से टकरा कर क्षतिग्रस्त हो गई, जिसमें सवार दंपत्ति की मौत हो गई जबकि उनके दो मासूम बाल बाल बच गए। हादसा इतना भयानक था कि वैन सीधे डंगे से टकराई और आगे का हिस्सा चकनाचूर हो गया। इस दर्दनाक हादसे में मारे गए दंपत्ति के दो मासूम बेटा बेटी पीछे छूट गए हैं। बताया जा रहा है कि चालक द्वारा नियंत्रण खोने के कारण यह घटना घटी। पुलिस ने मामला दर्ज को हादसे के कारणों की जांच शुरू कर दी है।

पुलिस ने मौके पर पहुंचकर शवों को कब्जे में ले लिया है और मामला दर्ज कर लिया है। जांच के दौरान यह पता लगाने की कोशिश की जा रही है कि दुर्घटना किस वजह से हुई।

प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार वाहन चालक ने वैन से नियंत्रण खो दिया था, जिसके चलते यह हादसा हुआ। एसपी कांगड़ा अशोक रत्न ने बताया कि पॉलिस ने शवों का पोस्टमार्टम करवाकर परिजनों को सौंप दिए हैं। मामल दर्ज कर आगामी कार्यवाही की गई है।

हिन्दुस्थान समाचार / सतेंद्र धलारिया