Enter your Email Address to subscribe to our newsletters
धर्मशाला, 23 अक्टूबर (हि.स.)। भैयादूज के पावन पर्व पर वीरवार को हिमाचल पथ परिवहन निगम (एचआरटीसी) की बसों में महिलाओं को निशुल्क बस सेवा की सुविधा प्रदान की गई। अपने भाईयों को तिलक लगाने के लिए घरों से निकली महिलाओं के लिए एचआरटीसी की बसों में फ्री सफर था। वहीं अब फेस्टिवल सीजन में अपने घर आए नौकरीपेशा लोगों की दिल्ली, चंडीगढ़, हरियाणा, बद्दी सहित अन्य क्षेत्रों में वापसी के लिए कल शुक्रवार से स्पेशल बसें चलेंगी। यह बसें शुक्रवार से रविवार तक ऑन डिमांड प्रदान की जाएंगी, जिससे लोगों की वापसी भी आसान हो सकेगी। इससे पहले एचआरटीसी धर्मशाला मंडल के तहत 125 बसों के माध्यम से कांगड़ा-चंबा में हज़ारों लोगों को घर पहुंचाया था, जिससे निगम को भी 46 लाख रुपए की आय हुई थी। वहीं अब लोगों को उनके कामकाजी स्थान पर पहुंचाने के लिए भी दर्जनों बसें रवाना होंगी।
भैयादूज पर महिलाओं ने गुरूवार को सूर्योदय से सूर्यास्त तक एचआरटीसी की बसों में बिना किराये अपने-अपने गतंव्य के लिए सफर किया। बसों को ठहराव में रूकने व व्यवस्था बनाए रखने के लिए धर्मशाला डिविजन के डीएम पकंज चढ्ढा खुद बसों में निरीक्षण करने के लिए पहुंचे और इस दौरान उन्होंने महिलाओं से बसों की सुविधा को लेकर बातचीत भी की। इसके साथ ही विभिन्न क्षेत्रों के आरएम, नोडल अधिकारी व इंस्पेक्टर भी जांच पड़ताल के लिए मौजूद रहे।
भैया दूज के अवसर पर बहनों को हर वर्ष निशुल्क सेवा निगम की ओर से दी जाती है। एचआरटीसी धर्मशाला डिविजन के डीएम पंकज चढ्ढा ने कहा कि भैया दूज पर बहनों को अपने भाइयों को तिलक लगाने के लिए एचआरटीसी की सामान्य बसों में निशुल्क सुविधा प्रदान की गई। महिलाओं को किसी प्रकार की असुविधा न हो इसका विशेष ध्यान रखा गया।
उन्होंने बताया कि धर्मशाला डिविजन के तहत हर डिपो में नोडल अधिकारी व इंस्पेक्टरों की तैनाती की गई थी, जिन्होंने बसों को हर स्टॉप में रोकने व सुचारू व्यवस्था बनाए रखने के लिए उचित मदद की। उन्होंने बताया कि वह खुद भी मौके पर निरीक्षण करने के लिए पहुंचे थे, जिसमें व्यवस्था दुरूस्त पाई गई। उन्होंने बताया कि फेस्टिवल सीजन में लोगों को उनके कार्यस्थलों में वापिस पहुंचाने के लिए भी निगम की ओर से स्पेशल बसें ऑन डिमांड चलाई जाएंगी। जिसमें विशेष वॉल्वो बसों को भी रवाना किया जा रहा है।
हिन्दुस्थान समाचार / सतेंद्र धलारिया