सरदार पटेल की जयंती पर 150 युवाओं को मिलेगा राष्ट्रीय पदयात्रा में शामिल होने का मौका
सरदार पटेल की जयंती पर 150 युवाओं को मिलेगा राष्ट्रीय पदयात्रा में शामिल होने का मौका


धर्मशाला, 23 अक्टूबर (हि.स.)। सरदार एट द रेट 150 यंग लीडर्स प्रोग्राम में 150 युवाओं को राष्ट्रीय पदयात्रा में शामिल होने का मौका मिलेगा। इसके लिए देश भर सहित हिमाचल प्रदेश व जिला कांगड़ा में 31 अक्तूबर से जिला स्तरीय पदयात्राएं आयोजित होंगी। सरदार वल्लभ भाई पटेल की 150वीं जयंती के उपलक्ष्य में भारत देशभर में यंग लीडर्स का खोज अभियान चलाएगा। इस दौरान पदयात्रा के साथ-साथ युवाओं को डिजिटल इंडिया में आगे बढ़ाने व देश का बेहतरीन नागरिक बनाने के लिए विभिन्न गतिविधियों व जागरूकता कार्यक्रमों का आयोजन किया जाएगा।

केंद्र के युवा कार्यक्रम और खेल मंत्रालय की ओर से माई भारत के माध्यम से विकसित भारत पदयात्राएं आयोजित कर रहा है। इस पहल का उद्देश्य युवाओं में राष्ट्रीय गौरव जगाना, समाज के प्रति जिम्मेदारी बढ़ाना और एकता की भावना को मजबूत करना है। यह कार्यक्रम प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के जन भागीदारी से राष्ट्र निर्माण के विजन से प्रेरित है। यह भारत सरकार और माई भारत की पहल है, जो लौह पुरुष सरदार वल्लभभाई पटेल की 150वीं जयंती को समर्पित है।

इस राष्ट्रव्यापी कार्यक्रम का उद्देश्य युवाओं में एकता, देशभक्ति और कर्तव्य भावना को जागृत करना है। सरदार पटेल ने जिस तरह बिखरे हुए भारत को एक भारत बनाया, उसी भावना को यह पदयात्रा आगे बढ़ाएगी। इसके तहत जिला स्तरीय पदयात्राएं 31 अक्तूबर से 25 नवंबर तक हर संसदीय क्षेत्र के सभी जिलों में तीन दिन तक आठ से 10 किमी लंबी पदयात्रा होगी। पदयात्रा से पहले स्थानीय लोगों में माहौल बनाने के लिए स्कूल, कॉलेजों में अलग-अलग प्री ईवेंट गतिविधियां, जैसे कि निबंध प्रतियोगिता, वाद-विवाद प्रतियोगिता, सरदार पटेल के जीवन पर संगोष्ठी, नुक्कड़ नाटक का आयोजन करवाया जाएगा। इसके साथ ही युवाओं के बीच नशामुक्त भारत शपथ, संस्थानों में स्वदेशी मेलों का आयोजन, गर्व से स्वदेशी संकल्प भी दिलवाए जाएंगे। इस दौरान योग एवं हेल्थ शिविरों के साथ क्षेत्र में स्वच्छता अभियान का भी आयोजन होगा। पदयात्रा के दौरान सरदार पटेल की प्रतिमा/चित्र पर श्रद्धांजलि, आत्मनिर्भर भारत शपथ, सांस्कृतिक कार्यक्रम और प्रमाणपत्र वितरण होगा।

राज्य और केंद्रशासित प्रदेशों के स्टेट कैबिनेट मंत्री, सांसद, स्थानीय प्रशासन, माई भारत और एनसीसी के अधिकारी इन यात्राओं का नेतृत्व करेंगे। राष्ट्रीय पदयात्रा 26 नवंबर से छह दिसंबर 2025 को 152 किमी की पदयात्रा करमसद (पटेल का जन्मस्थान) से स्टैच्यू ऑफ यूनिटी केवड़िया तक निकाली जाएगी। 150 पड़ावों पर सरदार पटेल के जीवन पर विकसित भारत की प्रदर्शनी और भारत की विविध संस्कृति का उत्सव मनाया जाएगा। हर शाम से सरदार गाथा होगी, जिसमें पटेल के जीवन और योगदान की कहानियां सुनायेंगे।

उधर, इस संबंध में माई युवा भारत कांगड़ा के उप-निदेशक ध्रुव डोगरा ने बताया कि सभी पंजीकरण और गतिविधियां माई भारत पोर्टल पर हो रही हैं। उन्होंने प्रदेश भर सहित जिला कांगड़ा के युवाओं से आग्रह किया है कि वह इस ऐतिहासिक पहल में जुड़ें और सक्रिय भागीदारी करें।

हिन्दुस्थान समाचार / सतेंद्र धलारिया