Enter your Email Address to subscribe to our newsletters
धर्मशाला, 23 अक्टूबर (हि.स.)। शाहपुर विधानसभा क्षेत्र में बरसात से क्षतिग्रस्त हुई सड़कों की मरम्मत का कार्य शीघ्र पूरा किया जाएगा, ताकि आमजन को आवाजाही में कोई कठिनाई न हो। यह जानकारी शाहपुर के विधायक एवं उपमुख्य सचेतक केवल सिंह पठानिया ने वीरवार को रैत में दी।
उन्होंने बताया कि एनएचएआई अधिकारियों के साथ हुई बैठक में उन्होंने चंबी, लदवाड़ा, सारनू सहित अन्य क्षेत्रों की सड़कों की खराब स्थिति पर चिंता व्यक्त की थी। लगातार बारिश के कारण बड़े-बड़े गड्ढे बनने से लोगों, विशेषकर मरीजों को आवागमन में कठिनाई का सामना करना पड़ रहा था।
विधायक पठानिया ने कहा कि अधिकारियों को स्पष्ट निर्देश दिए गए थे कि इन सड़कों को शीघ्र दुरुस्त किया जाए। अधिकारियों ने आश्वासन दिया है कि सभी क्षतिग्रस्त हिस्सों को जल्द ठीक कर दिया जाएगा। उन्होंने बताया कि रैत से चंबी, लदवाड़ा मार्ग पर क्षतिग्रस्त सड़क पर टायरिंग का कार्य पूरा हो गया है, जबकि पुहाड़ा के पास सड़क सुधार कार्य जारी है। इसके साथ ही लोक निर्माण विभाग के अंतर्गत आने वाली अन्य सड़कों की मरम्मत भी प्राथमिकता के आधार पर की जाएगी।
विधायक ने यह भी बताया कि रैत–कोहला–बल्ला सड़क का निर्माण कार्य, जो भारी बारिश के कारण रुका हुआ था, अब शीघ्र शुरू कर दिया जाएगा। इसके अतिरिक्त विधानसभा क्षेत्र की अन्य सड़कों का निर्माण कार्य भी चरणबद्ध तरीके से पूरा किया जाएगा।
हिन्दुस्थान समाचार / सतेंद्र धलारिया