बरसात की वजह से नाले में तबदील हुई कलोग-मंडप सड़क, दो महीने से बंद
नाले में तबदील हुई सड़क।


मंडी, 23 अक्टूबर (हि.स.)। मंडी जिला के धर्मपुर क्षेत्र की कलोगा-मंडप सड़क और चौकी पुल से अपर चौकी रोड़ बरसात की वजह से नाले में तबदील हो गई है। जिसके चलते यह सड़कें पिछले दो महीनों से बंद पड़ी हैं, जिससे ग्रामीणों को भारी परेशानी का सामना करना पड़ रहा है। सड़कें बंद होने के कारण न तो वाहनों की आवाजाही संभव है और न ही लोगों को रोजमर्रा के कामों के लिए आने-जाने में सुविधा मिल पा रही है।

ग्रामीणों का कहना है कि बार-बार शिकायत करने के बावजूद विभागीय अधिकारी कोई ठोस कार्रवाई अमल में नहीं ला रहे हैं। दो महीने बीत जाने के बाद भी न तो मुरम्मत कार्य शुरू हुआ और न ही वैकल्पिक मार्ग की व्यवस्था की गई है। इससे क्षेत्र के लोगों में भारी रोष व्याप्त है ।

ग्रामीणों ने चेतावनी दी है कि यदि आगामी एक सप्ताह के भीतर सड़कें नहीं खोली गईं, तो वे सहायक अभियंता कार्यालय का घेराव करेंगे। इस आंदोलन में भाजपा नेता रजत ठाकुर ने भी ग्रामीणों के साथ उतरने की घोषणा की है। रजत ठाकुर ने कहा कि सरकार और विभाग जनता की समस्याओं को लेकर गंभीर नहीं हैं। यदि ग्रामीणों की आवाज़ नहीं सुनी गई तो हम सड़कों पर उतरने को मजबूर होंगे।

ग्रामीणों ने बताया कि सड़क बंद होने से बच्चों को स्कूल जाने, मरीजों को अस्पताल पहुंचाने और किसानों को अपनी उपज मंडी तक ले जाने में काफी दिक्कतें आ रही हैं। स्थानीय दुकानदारों का व्यापार भी ठप हो गया है।

वहीं, लोक निर्माण विभाग उपमंडल मंडप के सहायक अभियंता ई. योगेश कुमार का कहना है कि मार्ग पर मरम्मत कार्य शीघ्र शुरू किया जाएगा और प्रयास है कि सड़क अगले सप्ताह तक सुचारू हो जाए। उन्होंने कहा इस सड़क पर बरसात से टुटे डंगे को ठीक किया जा रहा है जिससे यह समस्या उत्पन्न हुई है। लेकिन ग्रामीणों का कहना है कि वे अब विभाग के आश्वासनों पर भरोसा नहीं करेंगे। यदि तय समय सीमा में मार्ग नहीं खोला गया, तो वे सामूहिक रूप से सड़क पर उतरकर जोरदार आंदोलन करेंगे।

ग्रामीणों में मुरारी लाल प्रधान चौकी, सुनील कुमार उपप्रधान, दलीप सिंह, विनोद कुमार ,अभिषेक कुमार, संजय कुमार, पवन कुमार, मीना देवी, कल्पना देवी, मोहन लाल, विजय कुमार, लेख राज बीडीसी, सतपाल, जय पाल बिस्ट,संजय कुमार, सुशील कुमार, कश्मीर सिंह, हरि चंद, टेक चंद, हंस राज, रूप लाल आदि मौजूद रहे ।

---------------

हिन्दुस्थान समाचार / मुरारी शर्मा