Enter your Email Address to subscribe to our newsletters
बाड़मेर, 23 अक्टूबर (हि.स.)। बालोतरा जिले के सिणधरी स्थित विद्या भारती द्वारा संचालित आदर्श विद्या मंदिर में गुरुवार काे नवनिर्मित भवन का लोकार्पण समारोह संतों के सानिध्य में धूमधाम और श्रद्धा के साथ संपन्न हुआ। इस अवसर पर लोकार्पण एवं भामाशाह सम्मान समारोह का आयोजन किया गया, जिसमें प्रदेशभर से कई गणमान्य अतिथि, शिक्षा क्षेत्र से जुड़े प्रतिनिधि, भामाशाह और सैकड़ों नागरिक उपस्थित रहे।
कार्यक्रम के मुख्य अतिथि शिक्षा एवं पंचायती राज मंत्री मदन दिलावर थे। उनके साथ पूर्व केंद्रीय मंत्री कैलाश चौधरी, उद्योग राज्य मंत्री केके बिश्नोई तथा विधायक हमीर सिंह भायल विशिष्ट अतिथि के रूप में मंचासीन रहे।
समारोह में विद्यालय को सहयोग प्रदान करने वाले भामाशाह समन्द्र सिंह नौसर सहित कई दानदाताओं को श्रीराम के चित्र और श्रीरामचरितमानस की प्रति भेंट कर सम्मानित किया गया। कार्यक्रम के दौरान विद्यार्थियों ने देशभक्ति और सांस्कृतिक प्रस्तुतियाँ देकर माहौल को भावनाओं से सराबोर कर दिया।
इस अवसर पर शिक्षा मंत्री मदन दिलावर ने कहा कि राष्ट्र निर्माण की असली आधारशिला विद्यालयों में रखी जाती है। विद्यार्थियों का सर्वांगीण विकास शिक्षा के इन मंदिरों में ही संभव है। उन्होंने कहा कि राज्य सरकार शिक्षा को केवल पठन-पाठन तक सीमित न रखकर उसे संस्कार, सेवा और राष्ट्रभक्ति से जोड़ने के लिए सतत प्रयासरत है।
मंत्री ने यह भी कहा कि विद्यालय वह स्थान है जहाँ से समाज के लिए आदर्श नागरिक तैयार होते हैं। उन्होंने विद्यार्थियों से आह्वान किया कि वे अपने जीवन में अनुशासन, परिश्रम और सेवा भाव को अपनाएँ, जिससे वे न केवल अपने परिवार बल्कि पूरे राष्ट्र का नाम रोशन कर सकें।
समारोह में उपस्थित संत-महात्माओं ने भी अपने आशीर्वचन देते हुए कहा कि शिक्षा तभी पूर्ण मानी जाती है जब उसमें चरित्र निर्माण और नैतिकता का समावेश हो। उन्होंने बच्चों को जीवन में सच्चाई, समर्पण और ईमानदारी को अपनाने की प्रेरणा दी।
---------------
हिन्दुस्थान समाचार / रोहित