Enter your Email Address to subscribe to our newsletters
पश्चिमी सिंहभूम, 23 अक्टूबर (हि.स.)। सदर प्रखंड के बादुड़ी पंचायत के बादुड़ी गांव में ग्राम मुण्डा अरदान कुदादा की अध्यक्षता में बैठक आयोजित की गई। बैठक में सड़क सुरक्षा और नो एंट्री व्यवस्था को लेकर चर्चा हुई।
बैठक में समाजसेवी रमेश बालमुचू ने चेतावनी दी कि यदि प्रशासन शीघ्र ही नो एंट्री व्यवस्था लागू नहीं की तो आगामी 27 अक्टूबर को परिवहन मंत्री और सदर विधायक दीपक बिरूवा के आवास के समक्ष अनिश्चितकालीन धरना प्रदर्शन किया जाएगा।
बैठक में उपस्थित ग्रामीणों ने इस आंदोलन का सर्वसम्मति से समर्थन किया। समाजसेवी रमेश बालमुचू ने कहा कि चाईबासा और आसपास के इलाकों में भारी वाहनों की आवाजाही के कारण लगातार दुर्घटनाएं हो रही हैं। इससे ग्रामीणों में भय का माहौल है। उन्होंने कहा कि यह आंदोलन जनहित और सुरक्षा के लिए है।
बैठक में अधिवक्ता महेंद्र जामुदा ने कहा कि चाईबासा के आसपास के गांवों में रहने वाले लोग हमेशा इस चिंता में रहते हैं कि उनके परिवार के सदस्य बच्चे या कामकाजी महिलाएं दिनभर के बाद सुरक्षित घर लौट पाएंगे या नहीं। उन्होंने प्रशासन से इस स्थिति को गंभीरता से लेते हुए तुरंत कदम उठाने की मांग की।
युवा सामाजिक कार्यकर्ता साधु हो ने बताया कि गांव-गांव में जागरूकता अभियान चलाया जा रहा है और लोग आंदोलन में भाग लेने के लिए तैयार हैं। वहीं, समाजसेवी रेयांस समाड ने कहा कि यदि किसी परिवार को किसी भी प्रकार की सरकारी सुविधा या सहायता नहीं मिल रही है, तो समाज की ओर से उन्हें पूरा सहयोग दिया जाएगा।
बैठक में संजय सरियल देवगम, बुरु हो सिंकु, प्रधान तमसोय, हरिश समाड सहित कई ग्रामीण उपस्थित थे।
---------------
हिन्दुस्थान समाचार / गोविंद पाठक