होटल की चौथी मंजिल से गिरकर कर्मचारी की मौत
होटल की चौथी मंजिल से गिरकर कर्मचारी की मौत


शिमला, 23 अक्टूबर (हि.स.)। जिला शिमला ज रामपुर उपमंडल के दत्तनगर में शुक्रवार सुबह एक निजी होटल की चौथी मंजिल से गिरने से एक युवक की मौत हो गई। पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार दत्तनगर स्थित निजी होटल की चौथी मंजिल के लैंटर से एक युवक नीचे गिर गया। स्थानीय लोगों ने सुबह जब युवक को नीचे पड़ा देखा तो तुरंत पुलिस को इसकी सूचना दी। सूचना मिलते ही रामपुर थाना पुलिस की टीम मौके पर पहुंची और जांच शुरू की।

पुलिस के अनुसार मृतक की पहचान यशवंत उर्फ याशु (25 वर्ष) पुत्र संजीव कुमार, निवासी गांव चारमाला, डाघर, उपतहसील निथर, जिला कुल्लू के रूप में हुई है।

बताया जा रहा है कि यशवंत इसी होटल में कार्यरत था और रात को ड्यूटी के बाद होटल में ही रुका हुआ था। सुबह उसका शव होटल के नीचे मिला। घटना के सटीक कारणों का अभी पता नहीं चल पाया है। पुलिस ने मामले की गंभीरता को देखते हुए फॉरेंसिक साइंस लेबोरेटरी (एफएसएल) जुन्गा से विशेषज्ञ टीम को मौके पर बुलाया है, जो घटनास्थल का वैज्ञानिक तरीके से निरीक्षण कर रही है।

पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमॉर्टम के लिए सिविल अस्पताल रामपुर भेज दिया है। प्रारंभिक तौर पर यह मामला गिरने से हुई मौत का लग रहा है, लेकिन पुलिस ने हर पहलू से जांच शुरू कर दी है।

---------------

हिन्दुस्थान समाचार / उज्जवल शर्मा