सिदगोड़ा सूर्य मंदिर में 1100 व्रतियों को मिलेगी नि:शुल्क पूजन सामग्री
प्रेस वार्ता


पूर्वी सिंहभूम, 23 अक्टूबर (हि.स.)। सिदगोड़ा स्थित सूर्य मंदिर परिसर में आगामी छठ महोत्सव की तैयारियां पूरे उत्साह के साथ अंतिम चरण में हैं। गुरुवार को भालूबासा स्थित एक होटल में सूर्य मंदिर समिति की ओर से आयोजित प्रेस वार्ता में संरक्षक चंद्रगुप्त सिंह, अध्यक्ष भूपेंद्र सिंह और मीडिया प्रभारी प्रमोद मिश्रा ने बताया कि इस वर्ष श्रद्धालुओं और व्रतधारियों की सुविधा को सर्वोच्च प्राथमिकता दी जा रही है।

समिति अध्यक्ष भूपेंद्र सिंह ने कहा कि मंदिर परिसर और दोनों तालाबों की पूर्ण सफाई और पेंटिंग का कार्य तेज़ी से किया जा रहा है। पेंटिंग पूरी होने के बाद तालाबों में स्वच्छ और पारदर्शी जल भरा जाएगा। पूरे मंदिर परिसर और आस-पास के क्षेत्रों में आकर्षक रौशनी और फूलों की सजावट की जाएगी। साथ ही, आने-जाने वाले मार्गों की सफाई और समतलीकरण का कार्य भी जारी है। व्रतधारियों के लिए चेंजिंग रूम, पेयजल की व्यवस्था और प्राथमिक उपचार की सुविधा उपलब्ध कराई जा रही है।

वहीं संरक्षक चंद्रगुप्त सिंह ने बताया कि 27 अक्टूबर को छठ घाट का प्रवेश द्वार श्रद्धालुओं के लिए खोल दिया जाएगा। घाट पर अर्घ्य देने की व्यवस्था पहले आओ-पहले पाओ के आधार पर होगी। संध्या अर्घ्य के अवसर पर प्रसिद्ध लोकगायिकाएं डिम्पल भूमि और मानवी सिंह अपने भक्ति गीतों की प्रस्तुति देंगी, वहीं स्थानीय कलाकार भी अपनी प्रस्तुति देंगे।

भूपेंद्र सिंह ने बताया कि आर्थिक रूप से कमजोर व्रतधारियों के लिए मंदिर समिति की ओर से 26 अक्टूबर को नि:शुल्क पूजन सामग्री फल, सुप, दूध, दीपक, अगरबत्ती, नारियल, लाल कपड़ा और अन्य आवश्यक वस्तुओं का वितरण किया जाएगा। मीडिया प्रभारी प्रमोद मिश्रा ने कहा कि समिति के स्वयंसेवक छठ के दौरान व्रतधारियों की सेवा में लगातार सक्रिय रहेंगे ताकि किसी को किसी प्रकार की असुविधा न हो।

---------------

हिन्दुस्थान समाचार / गोविंद पाठक