Enter your Email Address to subscribe to our newsletters
विद्यार्थियों की रचनात्मकता और प्रतिभा का शानदार प्रदर्शन
हिसार, 23 अक्टूबर (हि.स.)। राजकीय महाविद्यालय, उकलाना में प्राचार्या डॉ.
रेखा सलूजा के मार्गदर्शन तथा सहायक प्राध्यापक मनोविज्ञान एवं सांस्कृतिक समिति प्रभारी
डॉ. इंदू के नेतृत्व में विविध सांस्कृतिक एवं रचनात्मक प्रतियोगिताओं का भव्य आयोजन
किया गया। कार्यक्रम का उद्देश्य विद्यार्थियों की सृजनात्मकता, कलात्मक अभिव्यक्ति
और सांस्कृतिक प्रतिभा को प्रोत्साहित करना था।
कार्यक्रम के अंतर्गत मेहंदी रचाओ, स्लोगन लेखन, इंस्टालेशन, पेंटिंग, रंगोली
एवं पोस्टर बनाओ प्रतियोगिताओं का आयोजन किया गया, जिनमें विद्यार्थियों ने अत्यधिक
उत्साह, जोश और सृजनशीलता के साथ भाग लिया। डॉ. इंदु ने गुरुवार काे बताया कि मेहंदी रचाओ प्रतियोगिता में निशा रानी ने प्रथम, अंशिता
ने द्वितीय और लक्ष्मी ने तृतीय स्थान प्राप्त किया। स्लोगन लेखन प्रतियोगिता में सीमा,
प्रीति और अन्नु क्रमशः प्रथम, द्वितीय एवं तृतीय स्थान पर रहीं। इंस्टालेशन प्रतियोगिता
में सीमा एवं समूह ने प्रथम स्थान प्राप्त किया। पेंटिंग प्रतियोगिता में अमृता ने
अपनी उत्कृष्ट कलाकृति से प्रथम स्थान हासिल किया। रंगोली प्रतियोगिता में नीलम, अंशिता
एवं विकास ने क्रमशः प्रथम, द्वितीय एवं तृतीय स्थान प्राप्त किए।
पोस्टर बनाओ प्रतियोगिता
में सुदेश, संगम एवं नीलम क्रमशः प्रथम, द्वितीय एवं तृतीय स्थान पर रहीं। विभिन्न
प्रतियोगिताओं में निर्णायक मंडल के रूप में सहायक प्राध्यापक नरेंद्र कुमार, डॉ. अंजू,
डॉ. अमित, डॉ. इंदू, डॉ. चंदन सिंह, एक्सटेंशन लेक्चरर डॉ. सुरीना ने निर्णायक भूमिका
निभाई। कार्यक्रम में महाविद्यालय के सभी शैक्षणिक एवं गैर-शैक्षणिक स्टाफ सदस्य उपस्थित
रहे और विद्यार्थियों की प्रस्तुतियों की भरपूर सराहना की। कार्यक्रम का संचालन अत्यंत
उत्साहपूर्ण, अनुशासित और सांस्कृतिक माहौल में संपन्न हुआ।
हिन्दुस्थान समाचार / राजेश्वर