मुख्यमंत्री ने बारिश प्रभावित जिलों के लिए आपातकालीन निधि जारी करने के दिए निर्देश
Cbn


अमरावती, 23 अक्टूबर (हि.स.)। मुख्यमंत्री नारा चंद्रबाबू नायडू ने राज्य में भारी बारिश से उत्पन्न परिस्थितियाें से निपटने के लिए

बुधवार काे दुबई से वर्चुअली अधिकारियों के साथ बैठक की। मुख्यमंत्री ने बाढ़ और बारिश प्रभावित जिलाें काे आपातकालीन निधि मंजूर करने और पीड़िताें तक मदद पहुंचने के आदेश जारी दिए।

मुख्यमंत्री नारा चंद्रबाबू नायडू ने अधिकारियों से साथ बैठक में मंत्रियों, मुख्य सचिवों, जिला कलेक्टरों और एसपी से उठाए जाने वाले कदमों पर चर्चा की। मुख्यमंत्री चंद्रबाबू ने बारिश से प्रभावित नेल्लोर, प्रकाशम, कडप्पा, तिरुपति और अन्नामया जिलों की स्थिति पर संबंधित जिलों के कलेक्टरों और आरटीजीएस अधिकारियों से बात की। मुख्यमंत्री ने नेल्लोर, चित्तूर और प्रकाशम जिलों के लिए दाे-दाे करोड़ रुपये और अन्य बारिश प्रभावित जिलों के लिए एक-एक करोड़ रुपये की आपातकालीन निधि मंजूर करने के आदेश दिए।

मुख्यमंत्री ने सुझाव दिया कि एनडीआरएफ और एसडीआरएफ की टीमों को बारिश प्रभावित इलाकों में तैनात किया जाए और जान-माल के नुकसान को रोकने के लिए कदम उठाए जाने चाहिए। उन्हाेंने भारी बारिश के दाैरान राजस्व, आपदा, पुलिस, सिंचाई, नगरपालिका और आरएंडबी बिजली विभागों को सतर्क रहने की सलाह दी है ।उन्होंने कहा कि पीड़ितों को राहत केंद्रों में गुणवत्तापूर्ण भोजन और बच्चों के लिए दूध उपलब्ध कराया जाए।

मुख्यमंत्री नायडू ने बताया कि दक्षिण तटीय आंध्र और रायलसीमा जिलों में नियंत्रण कक्ष पहले ही स्थापित किए जा चुके हैं। उन्होंने जिलाधिकारियों को नहरों और तालाबों के कमज़ोर स्थानों को मज़बूत करने की सलाह दी है ताकि उन्हें ढहने से बचाया जा सके। उन्होंने यह भी सुनिश्चित करने के निर्देश दिए है कि बिजली आपूर्ति में कोई बाधा न आए। नायडू ने सलाह दी है कि फसलों को होने वाले नुकसान को रोकने के लिए कदम उठाए जाने चाहिए।

---------------

हिन्दुस्थान समाचार / नागराज राव