Enter your Email Address to subscribe to our newsletters
शिमला, 23 अक्टूबर (हि.स.)। भाई दूज पर्व के अवसर पर गुरूवार को हिमाचल प्रदेश में महिलाओं के लिए एचआरटीसी द्वारा निशुल्क बस सुविधा उपलब्ध करवाई गई। आज पूरे प्रदेश में महिलाएं एचआरटीसी की बसों में मुफ्त यात्रा का भरपूर लाभ उठाती नजर आईं। निजी बसों की बजाय महिलाएं सरकारी बसों में सफर को प्राथमिकता देती दिखीं।
एचआरटीसी निगम प्रबंधन ने अधिकारियों और चालकों को स्पष्ट निर्देश दिए थे कि भाई दूज के दिन महिलाएं बसों को रुकवाकर निशुल्क यात्रा कर सकें। सुबह सूरज के उदय से लेकर सूर्यास्त तक यह सुविधा जारी रही। बसों में महिलाओं के लिए किराया शून्य रखा गया, जबकि शाम के बाद सामान्य किराया लागू किया गया।
निगम प्रबंधन ने यह भी स्पष्ट किया कि यह सुविधा केवल हिमाचल प्रदेश के भीतर लागू है और बाहरी राज्यों जैसे चंडीगढ़ या दिल्ली जाने वाली महिलाओं पर यह सुविधा नहीं लागू होती।
आज प्रदेश के विभिन्न रूटों पर एचआरटीसी की बसों में महिलाओं की अच्छी-खासी भीड़ देखी गई। शिमला के ओल्ड बस अड्डे पर बैठी महिलाओं ने इस मुफ्त यात्रा सुविधा की तारीफ की और सरकार का आभार व्यक्त किया। एक अन्य महिला यात्री ने कहा कि भाई दूज और रक्षाबंधन पर यह सुविधा महिलाओं के लिए बहुत उपयोगी है।
एचआरटीसी के चालक भी इस बात की पुष्टि करते हैं कि आज सुबह से ही बसों में महिलाओं की भीड़ लगातार बनी रही। लोकल बसों के अलावा लंबी दूरी की बसों में भी महिला यात्रियों की संख्या अधिक रही।
बता दें कि हिमाचल में पिछले कई वर्षों से भाई दूज और रक्षाबंधन के अवसर पर महिलाओं को मुफ्त यात्रा की सुविधा प्रदान की जा रही है। आज भी यह परंपरा कायम रही और महिलाओं ने इस सुविधा का भरपूर लाभ उठाया।
---------------
हिन्दुस्थान समाचार / उज्जवल शर्मा