सोनीपत: शराब ठेकेदारों ने रंजिशन खूनी संघर्ष में की फायरिंग, तीन घायल
सोनीपत सीसीटीवी में कैद हमलावर इनसेट में  घायल अस्पताल में


सोनीपत, 23 अक्टूबर (हि.स.)। सोनीपत

जिले के खरखौदा क्षेत्र के गांव पीपली में गुरुवार को दो शराब ठेकेदारों के बीच पुरानी

रंजिश के चलते गोलीबारी और लाठी-डंडे चलने की घटना सामने आई है। घटना में तीन लोग घायल

हुए हैं, जिन्हें खरखौदा के निजी अस्पताल से पीजीआई रोहतक रेफर किया गया है।

मिली

जानकारी के अनुसार, पीपली के पूर्व सरपंच रामनिवास ने बताया कि सिसाना निवासी भूपेंद्र

नामक शराब ठेकेदार और उसके साथियों ने गांव में पहुंचकर हमला किया। कहा गया है कि भूपेंद्र

और रामनिवास के बीच पहले से मुकदमेबाजी चल रही है। इसी रंजिश के कारण भूपेंद्र आठ-दस

लोगों के साथ तीन-चार गाड़ियों में सवार होकर आया और फायरिंग की। इस दौरान नवीन निवासी

पीपली को गोली लगी, जबकि सोनू पुत्र कपूर और भगत पुत्र प्रताप को लाठी-डंडों से चोटें

आईं।

सूचना

मिलते ही पुलिस उपाधीक्षक खरखौदा, थाना प्रभारी बलराज सिंह अपनी टीम सहित मौके पर पहुंचे।

घटनास्थल से फॉरेंसिक टीम ने साक्ष्य एकत्र किए। पूरी वारदात पास के सीसीटीवी कैमरे

में कैद हो गई, जिसके आधार पर पुलिस आरोपियों की पहचान कर रही है। पुलिस

के अनुसार, मुख्य आरोपी भूपेंद्र दहिया पर शराब तस्करी, मारपीट और अवैध कारोबार के

तीस से अधिक मामले दर्ज हैं। वर्ष 2020 में उसने लॉकडाउन के दौरान पुलिस द्वारा जब्त

की गई शराब बेचकर चर्चा बटोरी थी। उस समय आबकारी विभाग और पुलिस के कुछ कर्मचारियों

की मिलीभगत से उसे गिरफ्तार किया गया था तथा तत्कालीन थाना प्रभारी को निलंबित किया

गया था। भूपेंद्र की अवैध कमाई से अर्जित संपत्तियों पर वर्ष 2022 में प्रशासन ने बुलडोजर

चलाया था। पुलिस ने बताया कि फिलहाल गांव में तनाव का माहौल है और आरोपियों की गिरफ्तारी

के लिए टीमें गठित कर दी गई हैं।

---------------

हिन्दुस्थान समाचार / नरेंद्र शर्मा परवाना