Enter your Email Address to subscribe to our newsletters
फतेहाबाद, 23 अक्टूबर (हि.स.)। साइबर थाना फतेहाबाद की टीम ने लाखों रुपये के गुम हुए 16 मोबाइल फोन ढूंढ निकाले हैं। पुलिस अधीक्षक कार्यालय में गुरूवार को आयोजित कार्यक्रम के दौरान एसपी सिद्धांत जैन ने करीब 10 लाख कीमत के 16 मोबाइल फोन उनके वास्तविक मालिकों को सौंपे। अब तक साइबर थाना की टीम 247 से अधिक मोबाइल फोन बरामद कर लौटाने की उपलब्धि हासिल कर चुकी है। साइबर थाना प्रभारी निरीक्षक राहुल कुमार के नेतृत्व में टीम ने आईएमईआई ट्रेसिंग, डिजिटल सर्विलांस और लोकेशन ट्रैकिंग जैसी अत्याधुनिक तकनीकों का उपयोग कर इन मोबाइलों को ट्रेस किया। प्रत्येक फोन की बरामदगी के पीछे महीनों की मेहनत, सटीक विश्लेषण और पुलिस की समर्पित कोशिशें रही हैं। कार्यक्रम में जब एसपी जैन ने मोबाइल मालिकों को उनके फोन सौंपे, तो माहौल भावनाओं से भर गया। किसी की आंखों में खुशी थी, तो किसी के चेहरे पर संतोष की चमक। कई लोगों ने कहा कि उन्होंने उम्मीद छोड़ दी थी, लेकिन फतेहाबाद पुलिस ने उन्हें उनका फोन ही नहीं, बल्कि पुलिस पर दोबारा विश्वास करने का कारण भी दिया। फोन प्राप्त करने वाले नागरिकों में रोहित मिश्रा पुत्र महेश कुमार निवासी गुरु नानकपुरा मोहल्ला, फतेहाबाद, अंकुश पुत्र जगदीश कुमार निवासी बीघड़, विनोद कुमार पुत्र साहब राम निवासी ढाणी मियाँ, जगदेव सिंह पुत्र रामचंद्र निवासी चौबारा, संदीप कुमार पुत्र सुखदेव सिंह, निवासी धारसूल कलां, मदनलाल पुत्र मिट्टू राम निवासी रतिया, सुनिल कुमार पुत्र हवा सिंह, निवासी ढाणी ढाका, कुलदीप निवासी गाँव मेहराणा, भादरा हनुमानगढ़, नरेश पुत्र दलीप निवासी ढाणी माजरा, रणजीत सिंह पुत्र सियोनीराम निवासी हिसार शामिल हैं। एसपी जैन ने कहा कि मोबाइल लौटाना केवल तकनीक की सफलता नहीं, यह पुलिस की संवेदनशीलता और जनसेवा भावना का परिचय है।
हिन्दुस्थान समाचार / अर्जुन जग्गा