Enter your Email Address to subscribe to our newsletters
सिरसा, 23 अक्टूबर (हि.स.)। भारतीय किसान यूनियन सिरसा इकाई ने मांगों को लेकर गुरुवार को मुख्यमंत्री के नाम तहसीलदार नाथूसरी चाैपटा को ज्ञापन सौंपा। यूनियन के जिला अध्यक्ष राकेश कस्वां, विकास कुमार, विनोद कुमार, मोहनलाल, प्रताप सिंह आदि ने बताया कि चोपटा क्षेत्र के किसानों को खाद की समस्या, सेम की समस्या सहित कई समस्याओं से जूझना पड़ रहा है। इसी को देखते हुए मुख्यमंत्री हरियाणा के नाम तहसीलदार नाथुसरी चोपटा को ज्ञापन देकर आठ प्रमुख मांगों को हल करवाने की मांग की गई है।
उन्होंने बताया कि प्रमुख मांग जिनमें सिरसा जिले में डीएपी खाद की कमी को पूरा किया जाए, पिछले दिनों किसानों की फसलों जैसे धान, नरमा, बाजरा सहित सभी फसलो का नुकसान के आधार पर मुआवजा किसनों के खाते में जल्द से जल्द डाला जाए। मेरी फसल मेरा ब्योरा व क्षतिपूर्ति पोर्टल में कुछ किसानों की जमीन को साईबर ठगों ने अपने नाम ऑनलाईन कर ली थी इसलिए उसकी पूर्ण रूप से विभाग द्वारा जांच करवा के असली किसानों के खातें में मुआवजा की राशी डाली जाए।
प्रत्येक जिले में जो मल्टीपर्पज ड्रेन जो सेम के पानी की निकासी बनाया गया वह बरसात के समय ओवरफ्लो होकर टूट जाता है जिसका उचित समाधान किया जाए। चोपटा तहसील के गांवो में करीब 100 करोड़ रुपये की लागत से जो सेम की समस्या को दूर करने के लिए सौलर पैनल व पाइप लाइन लगाई गई थी उसमें से कुछ सौलर पैनल तेज बरसात व तूफान से टूट गए हैं और पाइप लाइन भी सही से नहीं चल रही है।
इस पोजेक्ट का सही से निरीक्षण करवाया जाए। जिले के सभी अनाज मंडियों में धान व अन्य फसल एमएसपी पर खरीदी जाए। आज तक पिछले वर्षों का प्रधानमंत्री फसल बीमा योजना में लंबित बीमा व मुआवजा जारी किया जाए। खरीफ 2025 की पीएमएफबीवाई की सभी फसलों की क्रॉप कटिंग की रिपोर्ट में कंपनी कोई गड़बड़ी न करे।
---------------
हिन्दुस्थान समाचार / Dinesh Chand Sharma