Enter your Email Address to subscribe to our newsletters
बलरामपुर, 23 अक्टूबर (हि.स.)। रजत जयंती वर्ष के उपलक्ष्य में कृषि विज्ञान केंद्र में किसान सम्मेलन का आयोजन किया गया है। कार्यक्रम 24 अक्टूबर को दोपहर 12 बजे से शुरू होगा, जिसमें क्षेत्र के किसानों को नवीनतम कृषि तकनीकों, उन्नत बीजों, जैविक खेती, जल संरक्षण एवं कृषि से जुड़ी योजनाओं की जानकारी प्रदान की जाएगी। सम्मेलन में विशेषज्ञों द्वारा किसानों को फसल उत्पादन बढ़ाने और लागत घटाने के विभिन्न उपाय बताए जाएंगे। साथ प्रगतिशील किसानो द्वारा अपनी सफलता की कहानी साझा की जाएगी।कार्यक्रम के अंत में किसानों को सम्मानित किया जाएगा।
---------------
हिन्दुस्थान समाचार / विष्णु पांडेय