Enter your Email Address to subscribe to our newsletters
रांची, 23 अक्टूबर (हि.स.)। मंत्री सुदिव्य कुमार ने राजधानी के मोरहाबादी फुटबॉल स्टेडियम में आगामी 24 अक्टूबर से शुरू होकर 26 अक्टूुबर तक आयोजित होनेवाले चौथी सैफ सीनियर एथलेटिक्स चैंपियनशिप की तैयारियों का जायजा लिया।
गुरुवार को निरिक्षण के बाद मीडिया से उन्होंने कहा कि इवेंट को लेकर तैयारियां लगभग पूरी कर ली गई हैं। आयोजन स्थल में दर्शकों का प्रवेश पूरी तरह से फ्री इंट्री होगी। मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन चैंपियनशिप में बतौर मुख्य अतिथि के रूप में शिरकत करेंगे और वे 24 अक्टूबर को कार्यक्रम का उद्घाटन करेंगे।
उद्घाटन और समापन समारोह में कार्यक्रम की प्रस्तुती देने के लिए 500 कलाकारों की टीम तैयार है।
मोरहाबादी मैदान में आयोजित इस प्रतियोगिता में दक्षिण एशिया के छह देशों भारत, बांग्लादेश, भूटान, नेपाल, मालदीव और श्रीलंका के शीर्ष एथलीट हिस्सा लेंगे। भारत के 70 से अधिक एथलीटों की टीम 37 स्पर्धाओं में पदक की चुनौती पेश करेगी।
मौके पर मंत्री ने खिलाडियों के लिए आयोजित उद्धाटन समारोह और गाला डिनर की तैयारियों का जायजा लिया है।
मंत्री ने कहा कि हेमंत सरकार यह सुनिश्चित कर रही है कि आयोजन में कोई कमी न हो जाए। देश विदेश से पहुंचे खिलाड़ी मेहमानों को किसी तरह की कोई परेशानी न हो इसका खास ख्याल रखा जाएगा। मंत्री ने कहा कि विभाग का प्रयास है कि झारखंड आए सभी अतिथि अपने सुखद अनुभव और सुंदर यादों के साथ झारखंड से विदा लें। कार्यक्रम में झारखंड की संस्कृति और लोक परंपरा की झलक देखने को मिलेगी। प्रतियोगिता में छह देशों के 300 एथलीट से अधिक प्रतिभागी भाग लेंगे।
---------------
हिन्दुस्थान समाचार / Manoj Kumar