पुतला आंदोलन जयपुर से पहुंचा टोंक: लांबा हरि सिंह में लगेंगे  ग्राम पंचायत के सरपंचों के पुतले
पुतला आंदोलन जयपुर से पहुंचा टोंक: लांबा हरि सिंह में लगेंगे  ग्राम पंचायत के सरपंचों के पुतले


पुतला आंदोलन जयपुर से पहुंचा टोंक: लांबा हरि सिंह में लगेंगे  ग्राम पंचायत के सरपंचों के पुतले


जयपुर, 23 अक्टूबर (हि.स.)। आवास विहीन तथा पट्टा विहीन नागरिकों का संघर्ष पुतला आंदोलन के रूप में आगे बढ़ रहा है। ज्ञातव्य रहे की चार माह पूर्व जयपुर जिले के माधोराजपुरा पंचायत समिति के सामने भारत जोड़ो मिशन सोसायटी के नेतृत्व में लगभग 150 उन सरपंचों के पुतले लगाए गए हैं। जिन्होंने सरकार के आदेश के बावजूद आम नागरिकों को पट्टे उपलब्ध नहीं करवाये। भारत जोड़ो मिशन सोसाइटी के अध्यक्ष अनीष कुमार नाडार ने बताया की बीजेपी सरकार ने घुमंतू अर्ध घुमंतु तथा विमुक्त एवं गरीब नागरिकों को पट्टे देने के आदेश दिये हैं। लेकिन स्थानीय स्तर पर कांग्रेस पार्टी से जुड़े कुछ सरपंच बीजेपी सरकार के मंसूबों को पानी फेरना चाहते हैं। क्योंकि उन्हें दलित एवं गरीब नागरिकों के वोट बैंक के खिसकने का डर हैं।

भारत जोड़ो मिशन सोसाइटी ने तय किया है की तमाम उन सरपंचों का विरोध पुतला आंदोलन के रूप में किया जाएगा जो सरकार के आदेश के बावजूद नागरिकों को आवास उपलब्ध कराने में आनाकानी कर रहे हैं।

भारत जोड़ो मिशन सोसायटी विगत 5 वर्ष से लगातार स्थानीय नागरिकों को स्थायी आवास दिलाने के लिए संघर्ष कर रहा हैं। संघर्ष के तहत पुतला आंदोलन आगे बढ़ रहा है। टोंक जिले के लंबा हरी सिंह में लगभग एक दर्जन से अधिक पट्टा विहीन नागरिकों ने पुतला आंदोलन में शामिल होकर अपने ग्राम पंचायत में पुतला लगाना शुरू कर दिया हैं।

इन पुतलों के जरिए सरपंचों के चुनाव के दौरान नागरिकों के काम नहीं करने वाले सरपंचों को दोबारा नहीं जिताने की अपील की जाएगी। पुतले राजस्थान के सभी जिलों में लगेंगे तथा अपने आप में ऐतिहासिक रूप से यह आंदोलन सफल होकर रहेगा। यह कहना है भारत जोड़ो मिशन सोसाइटी के पदाधिकारी का जो लंबे समय से इस आंदोलन को सफल करने का कार्य कर रहे हैं।

---------------

हिन्दुस्थान समाचार / दिनेश