डीआरएम ने की भागलपुर स्टेशन पर भीड़ प्रबंधन व्यवस्था की समीक्षा
यात्रियों से बातचीत करते डीआरएम


भागलपुर, 23 अक्टूबर (हि.स.)। मनीष कुमार गुप्ता मंडल रेल प्रबंधक मालदा ने गुरुवार को भागलपुर रेलवे स्टेशन का दौरा कर चल रहे छठ पर्व के दौरान यात्रियों की भारी भीड़ के प्रबंधन के लिए की गई व्यवस्थाओं की समीक्षा की। निरीक्षण के दौरान मंडल रेल प्रबंधक ने होल्डिंग एरिया, सीसीटीवी निगरानी कक्ष और नियंत्रण कक्ष सहित विभिन्न सुविधाओं और व्यवस्थाओं का निरीक्षण किया और यात्री सुविधा एवं भीड़ प्रबंधन को और बेहतर बनाने के लिए रेलवे अधिकारियों और पर्यवेक्षकों को आवश्यक निर्देश दिए।

मालदा मंडल के मंडल रेल प्रबंधक ने ट्रेनों में और स्टेशन परिसर में यात्रियों से बातचीत की और छठ पूजा के लिए अपने गृहनगर जा रहे यात्रियों से फीडबैक लिया। यात्रियों ने व्यवस्थाओं पर संतोष व्यक्त किया और त्योहारों की भीड़ के दौरान सुगम और सुरक्षित यात्रा सुनिश्चित करने के लिए पूर्व रेलवे‌मालदा मंडल के प्रयासों की सराहना की। मालदा मंडल ने इस व्यस्त त्योहारी अवधि के दौरान यात्रियों की परेशानी मुक्त यात्रा सुनिश्चित करने के लिए कर्मचारियों की संख्या बढ़ाने, भीड़ पर वास्तविक समय में निगरानी रखने और आरपीएफ व जीआरपी के साथ समन्वय सहित कई सक्रिय उपाय लागू किए हैं।

---------------

हिन्दुस्थान समाचार / बिजय शंकर