Enter your Email Address to subscribe to our newsletters
रायगढ़, 23 अक्टूबर (हि.स.)। थाना घरघोड़ा क्षेत्र के ग्राम कपाटडेरा भेण्ड्रा में हुए दोहरे हत्याकांड की गुत्थी को पुलिस ने सुलझा लिया है। बुधवार सुबह घर के बाहर पति-पत्नी के रक्तरंजित शव मिलने से गांव में सनसनी फैल गई थी। जांच में सामने आया कि मृतक के ही भतीजे और उसके रिश्ते के मामा ने पुरानी रंजिश और पैसों के विवाद में हत्या की वारदात को अंजाम दिया था। दोनों आरोपितों को गिरफ्तार कर पुलिस ने आज गुरुवार को न्यायिक रिमांड पर भेज दिया है।
जानकारी के अनुसार ग्राम कपाटडेरा भेण्ड्रा निवासी गुरबार सिंह राठिया (43) और उनकी पत्नी मनिता राठिया (30) के शव उनके घर के बाहर पड़े मिले थे। सूचना मिलते ही थाना प्रभारी घरघोड़ा निरीक्षक कुमार गौरव साहू सहित वरिष्ठ अधिकारी घटनास्थल पहुंचे। पुलिस अधीक्षक दिव्यांग पटेल, अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक आकाश मरकाम, एसडीओपी धरमजयगढ़ सिद्दांत तिवारी, डीएसपी साइबर सेल अनिल विश्वकर्मा, एफएसएल और डॉग स्क्वाड की टीम ने मौके पर पहुंचकर बारीकी से जांच की और आवश्यक साक्ष्य एकत्र किए।
जांच में पता चला कि मृतक का भतीजा ओमप्रकाश राठिया (32) और गांव का ही युवक भगलु उर्फ ओमप्रकाश राठिया (20) मंगलवार रात गुरबार सिंह के घर पहुंचे थे, जहां आपसी विवाद के बाद दोनों ने डंडे और लात-घूंसों से दंपती की हत्या कर दी। पूछताछ में दोनों ने अपराध स्वीकार किया और बताया कि आरोपित भगलु उर्फ ओमप्रकाश राठिया के पिता के साथ लगभग 03-04 साल पहले गुरबार सिंह मारपीट किया गया था, जिसकी रंजिश थी। मृतक/मृतिका को आशंका थी कि उनके गुम हुए नगदी रकम 6000 रुपये मिलने उपरांत ओमप्रकाश वापस नहीं किया। गुरबार सिंह से पूर्व में हुए झगड़े और पैसों के लेन-देन की रंजिश के चलते उन्होंने वारदात की योजना बनाई थी। 21 अक्टूबर को रात्रि गुरबार सिंह राठिया के घर गये थे, जहां एक साथ खाये-पीये, उसी दरम्यान हमारा पैसा को दो, कहकर हम दोनों को गाली गलौज कर मारपीट किये, तब दोनों वहीं पास में रखे डंडा व हाथ मुक्का, लात से मारपीट किये तथा दोनों को जमीन में घसीटे। चाचा-चाची के बेहोश हो जाने पर भाग गये। आरोपितों के मेमोरेंडम पर घटना में प्रयुक्त डंडा, मोबाइल जब्त किया गया है । घटना के बाद दोनों मौके से फरार हो गए थे।
आरोपितों के निशानदेही पर पुलिस ने हत्या में प्रयुक्त डंडा और मोबाइल फोन बरामद कर लिया है। दोनों आरोपितों भगलु उर्फ ओमप्रकाश राठिया (20 वर्ष) एवं ओमप्रकाश राठिया (32 वर्ष), निवासी ग्राम कपाटडेरा भेण्ड्रा, थाना घरघोड़ा को गिरफ्तार कर रिमांड पर भेजा गया है। पीड़ित बलराम राठिया की रिपोर्ट पर आज अपराध क्रमांक 282/2025 धारा 103(1), 3(5) बीएनएस के तहत मामला दर्ज कर दोनों को अपराध में गिरफ्तार कर रिमांड पर भेजा गया है।
---------------
हिन्दुस्थान समाचार / रघुवीर प्रधान