Enter your Email Address to subscribe to our newsletters
जोधपुर, 23 अक्टूबर (हि.स.)। बिलाड़ा थाना क्षेत्र में तीन साल की दलित मासूम बालिका से रेप करने के आरोपी को फांसी की सजा देने की मांग की गई है। वाल्मीकि समाज के लोगों के गुरुवार को जिला प्रशासन को मुख्यमंत्री के नाम विभिन्न मांगों का ज्ञापन सौंपा।
वाल्मीकि समाज जोधपुर एवं ग्रामीण के संयुक्त प्रतिनिधि मंडल ने मुख्यमंत्री के नाम सौंपे ज्ञापन में आरोपी को फांसी की सजा देने के साथ ही पीडि़ता के परिजनों को पचास लाख रुपए का आर्थिक मुआवजा देन, परिवार में एक सदस्य को सरकारी नौकरी देने, बच्ची के आजीवन नि:शुल्क शिक्षा, मामला फ़ास्ट ट्रेक में चलाने, अपराधी को भगाने में मदद करने वाले कार चालक को सहआरोपी बनाकर गिरफ्तार करने की मांग की गई है।
बता दे कि भावी कस्बे में रहने वाली तीन साल की बालिका बुधवार सुबह घर के बाहर खेल रही थी। तभी आरोपी कुलियाना पुलिस थाना केथवाडा जिला डीग निवासी साजिद पुत्र अली मोहम्मद वहां आया। उसने बालिका को अकेले देखा तो नीयत खराब हो गई। वह उसे कुरकुरे व चॉकलेट दिलाने के बहाने अपने साथ ले गया। वह बाइक पर उसे कस्बे के बाहर सुनसान जगह ले गया, जहां उसके साथ बलात्कार किया। घटना की जानकारी मिलने पर परिजन पीडि़ता को सरकारी अस्पताल ले गए जहां प्राथमिक उपचार के बाद हालत गंभीर होने पर उम्मेद अस्पताल रैफर किया गया। वारदात के बाद फरार आरोपी को पाली से पकड़ लिया गया।
हिन्दुस्थान समाचार / सतीश