प्रयागराज: नाले में पाया गया युवक का शव, हत्या की आशंका
प्रयागराज के शिवकुटी थाने की फोटो


प्रयागराज, 23 अक्टूबर (हि.स.)। उत्तर प्रदेश के प्रयागराज जिले में स्थित शिवकुटी थाना क्षेत्र में लखनऊ मार्ग के किनारे नाले में गुरुवार को एक युवक का शव पाया गया। सूचना पर पहुंची पुलिस टीम ने शव कब्जे में लेकर जांच शुरू कर दी है। पुलिस का कहना है कि उसकी मौत कैसे हुई यह स्पष्ट नहीं हो पाया है और न ही उसकी पहचान हो पाई है। उसकी पहचान के लिए प्रयास जारी है।

पुलिस उपायुक्त नगर मनीष कुमार शांडिल्य ने बताया कि गुरुवार को शिवकुटी थाने को सूचना मिली कि लखनऊ मार्ग के किनारे स्थित एक नाले में एक युवक का शव है, जिससे दुर्गन्ध आ रही है। इस सूचना पर पहुंची शिवकुटी थाने की पुलिस टीम ने शव को बाहर निकलवाया और उसकी पहचान कराने का प्रयास किया, लेकिन उसकी पहचान नहीं हो पाई। हालांकि प्रयास जारी है। आशंका है कि 35 वर्षीय युवक की मौत लगभग चार-पांच दिन पूर्व हुई है। उसकी मृत्यु का स्पष्ट कारण जानने के लिए पोस्टमार्टम कराया जाएगा। पुलिस टीम ने शव का पंचनामा कर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है।

---------------

हिन्दुस्थान समाचार / रामबहादुर पाल