कोकराझाड़ में आईईडी धमाके के बाद डीजीपी हरमीत सिंह ने की सुरक्षा समीक्षा
असम: कोकराझार में बम विस्फोट के बाद क्षतिग्रस्त रेलवे ट्रैक का दृश्य


कोकराझाड़ (असम), 23 अक्टूबर (हि.स.)। असम के पुलिस महानिदेशक (डीजीपी) हरमीत सिंह ने गुरुवार को कोकराझार का दौरा कर गुरुवार तड़के रेलवे ट्रैक पर हुए आईईडी विस्फोट के बाद की सुरक्षा स्थिति का जायजा लिया। यह विस्फोट कोकराझार और सालाकाटी रेलवे स्टेशनों के बीच ट्रैक के एक हिस्से को क्षतिग्रस्त कर गया था।

डीजीपी सिंह ने 7वीं बटालियन पुलिस कैंप, चराईखोला में वरिष्ठ पुलिस अधिकारियों और सुरक्षा एजेंसियों के साथ एक उच्च स्तरीय बैठक की। बैठक में घटना की विस्तृत समीक्षा की गई और भविष्य में ऐसी घटनाओं को रोकने के लिए समन्वित रणनीति पर चर्चा हुई।

उन्होंने अधिकारियों को पूरे जिले में विशेषकर रेलवे लाइनों और अन्य महत्वपूर्ण प्रतिष्ठानों पर सुरक्षा निगरानी बढ़ाने के निर्देश दिए। साथ ही राज्य पुलिस, रेलवे पुलिस और केंद्रीय सुरक्षा बलों के बीच घनिष्ठ समन्वय बनाए रखने पर बल दिया।

मीडिया से बातचीत में डीजीपी सिंह ने बताया कि विस्फोट एक इम्प्रोवाइज्ड एक्सप्लोसिव डिवाइस (आईईडी) से हुआ था। उन्होंने कहा, “फॉरेंसिक टीम ने घटनास्थल से सैंपल इकट्ठे कर लिए हैं। जांच जारी है और जल्द ही दोषियों की पहचान कर उन्हें गिरफ्तार किया जाएगा।”

धमाके के बाद कोकराझार जिले में सुरक्षा बलों की तैनाती बढ़ा दी गई है और रेलवे ट्रैक पर गश्त को और मजबूत किया गया है। क्षतिग्रस्त ट्रैक की मरम्मत जारी है और ट्रेन सेवाएं आंशिक रूप से बाधित हैं।

यह विस्फोट कोकराझार रेलवे स्टेशन से लगभग पांच किलोमीटर पूर्व हुआ, जिससे यात्रियों में दहशत फैल गई और रेल यातायात प्रभावित हुआ। प्रशासन ने आश्वासन दिया है कि यात्रियों की सुरक्षा सुनिश्चित करने और किसी भी पुनरावृत्ति को रोकने के लिए सभी आवश्यक कदम उठाए जा रहे हैं।

हिन्दुस्थान समाचार / श्रीप्रकाश