बहादुरगढ़ के पुलिस उपायुक्त ने किया नाकों व डायल 112 का औचक निरीक्षण
बहादुरगढ़ जोन में पुलिस नाके का निरीक्षण करते डीपी मयंक मिश्रा


झज्जर, 23 अक्टूबर (हि.स.)। बहादुरगढ़ के पुलिस उपायुक्त मयंक मिश्रा ने बुधवार की देर रात को बहादुरगढ़ पुलिस जोन के नाकों और डायल 112 का औचक दौरा किया। इस दौरे का मुख्य उद्देश्य कर्मचारियों से उनके कार्यस्थल की परिस्थितियों और उनकी समस्याओं के बारे में प्रत्यक्ष जानकारी प्राप्त करना था। इस दौरान डीसीपी मिश्रा ने नाकों पर तैनात कर्मचारियों से बातचीत की और उनके सुझाव व शिकायतें सुनीं।

कर्मचारियों ने कार्य संचालन में आने वाली चुनौतियों और सुरक्षा संबंधी मुद्दों के बारे में जानकारी दी। डीसीपी ने कहा कर्मचारियों की समस्याओं का समय पर समाधान सरकार की प्राथमिकता है। यह सुनिश्चित किया जाएगा कि सभी कर्मचारियों को बेहतर कार्य वातावरण और आवश्यक संसाधन उपलब्ध हों।उन्होंने अधिकारियों को निर्देश दिए कि जो भी समस्याएं तत्काल हल की जा सकती हैं, उन्हें प्राथमिकता के आधार पर सुलझाया जाए।

डीसीपी मयंक मिश्रा ने डायल 112 पर तैनात कर्मचारियों को सतर्क रहनेए त्वरित प्रतिक्रिया देने और नागरिकों की सुरक्षा सुनिश्चित करने के निर्देश दिए।

डीपी मयंक मिश्रा ने कहा कि रात के समय पुलिस की उपस्थिति और सक्रियता नागरिकों के मनोबल और सुरक्षा के लिहाज से महत्वपूर्ण है। डायल 112 के कर्मचारी हमारी नजर के सबसे महत्वपूर्ण अंग हैं। उनका समय पर, सतर्क और जिम्मेदार रवैया समाज में कानून व्यवस्था बनाए रखने में अहम भूमिका निभाता है। उन्होंने नाकों और डायल 112 पर तैनात कर्मचारियों को यह भी निर्देशित किया कि सभी आवश्यक प्रक्रियाओं का पालन करते हुए तैनाती में पूरी तत्परता और अनुशासन बनाए रखें।

---------------

हिन्दुस्थान समाचार / शील भारद्वाज