Enter your Email Address to subscribe to our newsletters
डेहरी आन सोन, 23 अक्टूबर (हि.स.)। विधानसभा चुनाव के मद्देनजर जिले में चलाए जा रहे विशेष छापामारी अभियान के तहत एक अवैध करवाईन समेत चार देशी पिस्टल ,11 जिंदा कारतूस के साथ चार आरोपितों को गिरफ्तार कर गुरुवार को जेल भेज दिया गया है।
एसपी रौशन कुमार के अनुसार कच्छवा थाना क्षेत्र के कंचन टोला में धर्मेंद्र यादव के घर पुलिस ने छापेमारी कर दीवार में बने तहखाना से एक देसी कार्बाइन तथा एक देसी कट्टा बरामद किया गया। आरोपी धर्मेंद्र यादव की गिरफ्तारी के लिए संभावित ठिकानों पर छापेमारी की जा रही है ।
उन्होंने बताया कि सूचना मिली की बड़हरी थाना क्षेत्र के हरेरामपुर गांव में एक व्यक्ति अपने पास एक देसी कट्टा रखे हुए था। जिससे अचानक फायर हो जाने के कारण वह व्यक्ति जख्मी हो गया। वह किसी निजी अस्पताल में इलाज करा कर अपने घर आ गया था। गुप्त सूचना के आधार पर उसके घर से देशी कट्टा तथा जिंदा 11 जिंदा कारतूस बरामद किया गया। सुदर्शन मुसहर को गिरफ्तार कर पुलिस अभिरक्षा में सासाराम सदर अस्पताल में इलाज कराया जा रहा है।
उन्होंने बताया कि तिलौथू थाना क्षेत्र से सूचना मिली की तीन व्यक्ति अवैध हथियार के साथ प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र में परिसर में जमा हुए हैं। जो किसी अप्रिय घटना को अंजाम दे सकते हैं।
तिलौथू थानाध्यक्ष ने त्वरित कार्रवाई करते हुए एक देशी कट्टा के साथ अमझोर थाना क्षेत्र के औरंगाबाद सरैया निवासी निशम अली, अमझोर थाना क्षेत्र के पड़रिया निवासी अजीत कुमार वजयकिशन कुमार को गिरफ्तार किया गया ।इनके पास एक देशीकट्टा, एक मोबाइल फोन और एक बाइक बरामद किया गया।
---------------
हिन्दुस्थान समाचार / उपेन्द्र मिश्रा