रायपुर : तीन दिन में 45 मारपीट व चाकूबाजी की घटनाएं सरकार और पुलिस की नाकामी : दीपक बैज
प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष दीपक बैज


रायपुर, 23 अक्टूबर (हि.स.)। प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष दीपक बैज ने राजधानी में दीपावली त्यौहार के तीन दिनों में 45 से अधिक मारपीट चाकूबाजी की घटनाओं पर गहरी चिंता व्यक्त करते हुए कहा कि, त्योहार के समय पूरे प्रदेश में दर्जन भर से अधिक हत्या और हत्या के प्रयास की घटनाएं हुई है। यह घटनाएं प्रदेश के जनमानस में असुरक्षा की भावना पैदा करती है। आए दिन हत्या चाकूबाजी, लूटपाट, डकैती, अपहरण, बलात्कार, गोलीबारी की घटनाएं हो रही है, नशीली दवाइयों की तस्करी बढ़ गई है, जेल में भी आपराधिक बेलगाम हो रही हैं। प्रदेश में कानून व्यवस्था पूरी तरह से फ्लॉप हो गई है, अपराधी अनियंत्रित हो गये है।

उन्‍होंने कहा क‍ि, मुख्यमंत्री गृह विभाग की नाकामी को ले कर मौन है या प्रदेश की जमीनी हकीकत को देखना ही नहीं चाहते। बेहद हास्यास्पद लगता है कि की व्यवस्था सुधारने के बजाय सरकार पुलिस प्रणाली बदलने की कवायद में लगी है। वर्तमान व्यवस्था में ही ईमानदार अधिकारियों को काम करने दिया जाये और अपराधियों को सत्तारूढ़ दल के लोग संरक्षण देना बंद कर दे व्यवस्था सुधर जाएगी लेकिन हर अपराधी की पहुंच हुक्मरानों तक हो गई है पुलिस भी इसी की आड़ में भ्रष्टाचार में लिप्त हो गई है ।

दीपक बैज ने कहा कि, सरकार की अकर्मण्यता के कारण अपराधिक तत्व इतने बेखौफ हो गये है कि उनमें पुलिस का भय जरा भी नहीं बचा है। राह चलते किसी को भी चाकू मार दी जा रही, सड़कों पर खुलेआम हत्या हो रही है। प्रदेश में जब से भाजपा की सरकार बनी है राजधानी में सरेआम गोलीबारी की पांच घटनाएं हो चुकी है। सरकार की नाकामी और पुलिस की लापरवाही का परिणाम है कि प्रदेश की राजधानी असुरक्षित हो चुकी है। राजधानी रायपुर चाकूपुर बन गया है। प्रदेश के लगभग सभी शहरों में रोज ही हत्याएं हो रही है। बिगड़ती कानून व्यवस्था के विरोध में कवर्धा बलौदाबाजार सूरजपुर जगदल पुर में जनता खुद सड़को पे उतर कर विरोध कर चुकी है सरकार को कोई फर्क ही नहीं पड़ता ।विपक्ष के विरोध को सरकार राजनैतिक बता के मुंह मोड़ लेती है ।

दीपक बैज ने कहा कि, भाजपा सरकार की प्राथमिकता में कानून व्यवस्था है ही नही। इसलिए मुख्यमंत्री कानून व्यवस्था सुधारने के लिये कोई निर्णय नहीं ले रहे है। सरकार अपराधियों पर लगाम कसने के बजाय उनकी संरक्षक बन गयी है। प्रदेश की कानून व्यवस्था दिनोदिन और बिगड़ते जा रही है और सरकार मूकबधिर बनकर बैठी हुई है अब तो हत्या, अपराध की घटनाये बर्दाशत के बाहर हो गयी है। मुख्यमंत्री से सरकार नही संभल रहा, गृहमंत्री से गृह विभाग नही संभल रहा है।

---------------

हिन्दुस्थान समाचार / गायत्री प्रसाद धीवर