छठ घाटों की सफाई व्यवस्था का कांग्रेस नेताओं ने किया निरीक्षण
छठ घाटों का नीरिक्षण करते


पूर्वी सिंहभूम, 23 अक्टूबर (हि.स.)। छठ महापर्व को लेकर श्रद्धालुओं की आस्था और सुविधा को ध्यान में रखते हुए कांग्रेस नेताओं ने गुरुवार को छठ घाटों का निरीक्षण किया। नेताओं ने

शहर के बारीडीह सहित आसपास के सभी प्रमुख छठ घाटों, बगुनहातू छठ घाट, बाबूडीह घाट, पांडेय घाट, गांधी घाट के निरीक्षण के दौरान सफाई व्यवस्था और आवश्यक सुविधाओं का जायजा लिया।

घाटों पर पाई गई कमियों की जानकारी संबंधित विभागों के अधिकारी विशेष रूप से जेएनएसी (जमशेदपुर नोटिफाइड एरिया कमेटी) के प्रतिनिधियों को दी गई और मौके पर सुधार कार्य शीघ्र शुरू करने की बात कही गई।

निरीक्षण का नेतृत्व वरिष्ठ कांग्रेसी नेता आनंद बिहारी दुबे ने किया। उनके साथ जिला कांग्रेस प्रभारी बलजीत सिंह बेदी, कांग्रेस ओबीसी प्रकोष्ठ के जिला अध्यक्ष देवेश राज, एनएसयूआई के जिलाध्यक्ष सचिन कुमार, राजकिशोर यादव, सशी कुमार सिन्हा सहित बड़ी संख्या में पार्टी पदाधिकारी और स्थानीय बारीडीह बस्तीवासी उपस्थित रहे।

मौके पर दुबे ने कहा कि छठ पर्व लोक आस्था का प्रतीक है, इसलिए सभी प्रशासनिक और नागरिक संस्थाओं को यह सुनिश्चित करना चाहिए कि श्रद्धालुओं को किसी भी प्रकार की असुविधा न हो और घाटों पर आवश्यक सुविधाएं समय रहते बहाल कर दी जाए।

---------------

हिन्दुस्थान समाचार / गोविंद पाठक