कांग्रेस हमारे साथ है और वे राज्यसभा चुनावों में हमारा समर्थन कर रहे है-फारूक अब्दुल्ला
कांग्रेस हमारे साथ है और वे राज्यसभा चुनावों में हमारा समर्थन कर रहे है-फारूक अब्दुल्ला


श्रीनगर, 23 अक्टूबर (हि.स.)। जम्मू-कश्मीर नेशनल कॉन्फ्रेंस के अध्यक्ष फारूक अब्दुल्ला ने गुरुवार को आगामी राज्यसभा चुनावों में कांग्रेस के समर्थन की बात कही।

फारूक अब्दुल्ला ने मीडियाकर्मियों से बात करते हुए कहा कि कांग्रेस हमारे साथ है और वे राज्यसभा चुनावों में हमारा समर्थन कर रहे हैं।

उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ की हलाल प्रमाणन पर हालिया टिप्पणी पर उन्होंने कहा कि भारत विविधता में एकता में विश्वास करता है और जब तक हम विविधता बनाए रखेंगे, भारत मजबूत होता रहेगा। कोई भी हमेशा सत्ता में नहीं रहता, एक समय आएगा जब उन्हें सत्ता से हटा दिया जाएगा।

हिन्दुस्थान समाचार / सुमन लता