Enter your Email Address to subscribe to our newsletters
कांकेर, 23 अक्टूबर (हि.स.)। जिले के नगर पंचायत भानुप्रतापपुर में कांग्रेस के “संगठन सृजन कार्यक्रम” के दौरान कांग्रेस के नगर पंचायत के नेता प्रतिपक्ष विजय कुमार धामेचा ने वार्ड क्रमांक 13 के पार्षद पंकज वाधवानी पर सार्वजनिक रूप से गाली-गलौच और मारपीट की धमकी देने का गंभीर आरोप लगाया है। 16 अक्टूबर 2025 को गोंडवाना भवन, भानुप्रतापपुर में आयोजित कांग्रेस पार्टी के संगठन सृजन कार्यक्रम में आए अतिथियों और उपस्थित पार्षदों के बीच जब चर्चा चल रही थी, तभी भवन के बाहर पार्षद पंकज वाधवानी ने अत्यंत अमर्यादित व्यवहार करते हुए गाली-गलौच की और विजय धामेचा को मारपीट की धमकी दी।
नगर पंचायत के नेता प्रतिपक्ष विजय धामेचा ने गुरुवार को बताया कि पंकज वाधवानी लगातार कांग्रेस पार्टी की नीतियों, विचारधारा और संगठनात्मक निर्णयों के विपरीत कार्य करते आ रहे हैं। साथ ही, वे स्थानीय स्तर पर भाजपा की नीतियों का विरोध करने के बजाय उसके समर्थन में सार्वजनिक रूप से बयान देते रहे हैं। उन्होंने कहा कि पार्षद द्वारा इस प्रकार का अपमानजनक आचरण सभी पार्षदों के मनोबल को तोड़ने और कांग्रेस संगठन की एकजुटता को कमजोर करने वाला है। धामेचा ने प्रदेश एवं जिला कांग्रेस नेतृत्व से मांग की है कि इस गंभीर अनुशासनहीनता और पार्टी विरोधी कार्यशैली पर कठोर अनुशासनात्मक कार्रवाई की जाए तथा संबंधित पार्षद को कारण बताओ नोटिस जारी किया जाए। उन्होंने यह भी कहा कि पार्टी के भीतर अनुशासन और मर्यादा बनाए रखना आवश्यक है। ताकि भविष्य में कोई जनप्रतिनिधि संगठन की नीति-रीति से भटककर पार्टी की छवि को नुकसान न पहुंचा सके।
---------------
हिन्दुस्थान समाचार / राकेश पांडे