Enter your Email Address to subscribe to our newsletters
जगदलपुर, 23 अक्टूबर (हि.स.)। बस्तर जिले के कलेक्टर हरिस एस की अध्यक्षता में गुरुवार को कलेक्टोरेट के प्रेरणा सभाकक्ष में खरीफ विपणन वर्ष 2025-26 के लिए समर्थन मूल्य पर धान खरीद की तैयारियों को लेकर एक विस्तृत समीक्षा बैठक आयोजित की गई। कलेक्टर ने किसान पंजीयन की प्रक्रिया की समितिवार समीक्षा की और इसे शीघ्र पूरा करने पर जोर दिया। उन्होंने सभी किसानों से संपर्क कर उनका पंजीयन सुनिश्चित करने के निर्देश दिए।
पुराने किसानों का डाटा कैरी फॉरवर्ड करने के साथ-साथ नए किसानों का पंजीयन भी प्राथमिकता से करने को कहा गया। जिन किसानों का डाटा कैरी फॉरवर्ड नहीं हुआ, उनके कारणों की जानकारी मांगी गई। बैठक में कलेक्टर ने उपार्जन व्यवस्था को सुचारू बनाने के लिए कई महत्वपूर्ण निर्देश दिए। धान खरीदी के लिए बारदानों की उपलब्धता सुनिश्चित करने के लिए योजनाबद्ध कार्ययोजना तैयार करने को कहा गया। बारदानों की जानकारी ऑनलाइन और भौतिक रूप से रखने के निर्देश दिए गए। टोकन व्यवस्था के तहत 30 प्रतिशत टोकन समितियों के माध्यम से और 70 प्रतिशत टोकन ऐप के माध्यम से जारी किए जाएंगे। टोकन जारी करने से पहले आधार सत्यापन अनिवार्य होगा।
कलेक्टर ने उपार्जन केंद्रों पर व्यवस्थाओं को और बेहतर करने के लिए जारी निर्देश में सभी समितियों में एकसमान नमी मापक यंत्रों की उपलब्धता सुनिश्चित करने, इलेक्ट्रॉनिक कांटा-बांट का उपयोग करने और धान भंडारण के लिए पर्याप्त स्थान न होने पर नए स्थानों का प्रस्ताव देने को कहा गया। साथ ही, शासन के निर्देशों के अनुसार धान भंडारण की व्यवस्था करने के निर्देश दिए गए। उपार्जन केंद्रों पर साफ-सफाई, पेयजल, शौचालय, विद्युत व्यवस्था, बैनर और कंप्यूटर जैसी सुविधाओं को दुरुस्त करने और इसकी जानकारी पोर्टल पर अपलोड करने के लिए भी स्पष्ट निर्देश दिए गए। बैंक शाखा प्रबंधकों की तैयारियों में कमी पाए जाने पर कलेक्टर ने कड़ी नाराजगी जताई। उन्होंने डाटा संबंधी समस्याओं को तत्काल राज्य स्तर पर भेजकर समाधान करने के निर्देश दिए।
परिवहन और अनियमितता पर सख्ती
धान परिवहन के लिए वाहन द्वारा व्यवस्था को और मजबूत किया गया है। परिवहन वाहनों के आवागमन की निगरानी के लिए उनके आने-जाने के समय की फोटो अपलोड करने का निर्देश दिया गया। यदि कोई वाहन निर्धारित मार्ग से हटकर अन्य मार्ग पर जाता है, तो इसकी जानकारी जिलास्तरीय दल को मिल जाएगी और तत्काल जांच के बाद एफआईआर दर्ज की जाएगी। कलेक्टर ने सख्त चेतावनी दी कि धान उपार्जन में किसी भी प्रकार की लापरवाही या अनियमितता बर्दाश्त नहीं की जाएगी। अनियमितता पाए जाने पर तत्काल एफआईआर दर्ज करने की कार्रवाई की जाएगी।
बैठक में जगदलपुर के अनुविभागीय दंडाधिकारी जगदलपुर ऋषिकेश तिवारी, बस्तर के अनुविभागीय दंडाधिकारी गगन शर्मा, डिप्टी कलेक्टर सत्येंद्र बंजारे, हीरा गवर्ना, सहकारी समितियों की उप पंजीयक ऊषा ध्रुव, जिला केंद्रीय सहकारी बैंक के सहायक मुख्य कार्यपालन अधिकारी ए रजा, जिला खाद्य नियंत्रक घनश्याम राठौर, जिला विपणन अधिकारी राजेंद्र ध्रुव, भू अभिलेख अधीक्षक सहित सभी तहसीलदार, सहकारी बैंक के शाखा प्रबंधक और लैंप्स प्रबंधक उपस्थित रहे।
---------------
हिन्दुस्थान समाचार / राकेश पांडे