सूरजपुर : नगर सुरक्षा एवं स्वच्छता व्यवस्था को लेकर कलेक्टर और एसपी ने ली बैठक, दिए सख्त निर्देश
नगर सुरक्षा एवं स्वच्छता व्यवस्था को लेकर कलेक्टर और पुलिस अधीक्षक ने ली बैठक, दिए सख्त निर्देश


सूरजपुर, 23 अक्टूबर (हि.स.)। नगर में शांति, सुरक्षा और स्वच्छता व्यवस्था को सुदृढ़ करने के उद्देश्य से कलेक्टर एस. जयवर्धन एवं पुलिस अधीक्षक प्रशांत ठाकुर ने नगरपालिका पार्षदगणों, एसडीएम सूरजपुर, नगर पालिका अधिकारियों, व्यापारी संघ, सर्राफा संघ, राइस मिल संघ के अध्यक्षों सहित अन्य संबंधित लोगों की संयुक्त बैठक ली।

बैठक में नगर में बढ़ती चोरी की घटनाओं एवं असामाजिक तत्वों की गतिविधियों पर रोक लगाने के लिए ठोस रणनीति पर चर्चा की गई। कलेक्टर एवं पुलिस अधीक्षक ने नगर के संवेदनशील एवं प्रमुख क्षेत्रों में सीसीटीवी कैमरे लगाने और पुलिस द्वारा नियमित पेट्रोलिंग करने के निर्देश दिए। साथ ही अशांति फैलाने या कानून व्यवस्था भंग करने वाले व्यक्तियों पर सख्त कार्रवाई करने के निर्देश भी जारी किए।

बैठक के दौरान नगर की स्वच्छता, कचरा प्रबंधन और यातायात व्यवस्था को सुधारने पर विशेष जोर दिया गया। कलेक्टर श्री जयवर्धन ने सड़क पर अतिक्रमण करने वाले एवं यातायात में बाधा उत्पन्न करने वालों पर कार्यवाही करने के निर्देश दिए। साथ ही पार्किंग एवं नो पार्किंग जोन निर्धारित कर उसका सख्ती से पालन सुनिश्चित करने को कहा।

उन्होंने नाली व्यवस्था को दुरुस्त करने, सफाई व्यवस्था को सुदृढ़ बनाने और नागरिकों की भागीदारी से स्वच्छता अभियान को सफल बनाने के निर्देश दिए। कलेक्टर ने प्रत्येक वार्ड में सफाई को लेकर विशेष कैंपेन चलाने की बात कही ताकि सूरजपुर नगर को स्वच्छ और सुंदर बनाया जा सके। इस दौरान सीएसपीडीसीएल के कर्मचारियों द्वारा पीएम सूर्यघर योजना की जानकारी दी गई। गौरतलब है कि सौर ऊर्जा आधारित बिजली को घर घर तक पहुंचाने के लिए शासन द्वारा पीएम सूर्यघर योजना चलाई जा रही है। जिसके अंतर्गत विभिन्न क्षमता के सोलर आधारित सिस्टम इंस्टॉल किए जा रहे हैं। जिसके केंद्र और राज्य शासन द्वारा सब्सिडी भी दी जा रही है।

इस दौरान विभिन्न जनप्रतिनिधियों और संघों के पदाधिकारियों ने नगर की समस्याओं और सुधार के लिए अपने सुझाव भी प्रस्तुत किए। कलेक्टर ने सभी के सुझावों को गंभीरता से लेते हुए कहा कि प्रशासन और नागरिकों के सहयोग से ही नगर को सुरक्षित, स्वच्छ और सुव्यवस्थित बनाया जा सकता है।

---------------

हिन्दुस्थान समाचार / विष्णु पांडेय