Enter your Email Address to subscribe to our newsletters
खूंटी, 23 अक्टूबर (हि.स.)। चित्रांश परिवार के तत्वावधान में राजस्थान भवन में गुरुवार को श्री चित्रगुप्त पूजा का भव्य आयोजन किया गया।
जिले के चित्रांश परिवार के सदस्यों की ओर से भगवान चित्रगुप्त की प्रतिमा स्थापित कर सामूहिक रूप से कलम और दावात की पूजा की गई। पंडित पंकज मिश्रा ने भगवान चित्रगुप्त की पूजा अर्चना कराई और भगवान चित्रगुप्त की महिमा का वर्णन किया एवं सबकी सुख समृद्धि के लिए प्रार्थना की।
इस अवसर पर संध्या आरती और सांस्कृतिक कार्यक्रम का आयोजन भी किया गया।
मौके पर मुख्य रूप से विकाश श्रीवास्तव, वरूण कंठ, नितेश सिन्हा, कालीचरण श्रीवास्तव, पीयूष अंबष्ट, राहुल कंठ, संजय मलिक सहित अन्य श्रद्धालु उपस्थित थे ।
---------------
हिन्दुस्थान समाचार / अनिल मिश्रा