Enter your Email Address to subscribe to our newsletters
रायपुर , 23 अक्टूबर (हि.स.)। मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय गुरुवार काे गाैरेला-पेण्ड्रा-मरवाही जिले के ऐंठी गांव पहुंचे। मुख्यमंत्री साय यहां विधायक एवं मध्य क्षेत्र आदिवासी विकास प्राधिकरण के उपाध्यक्ष प्रणव कुमार मरपच्ची की माताजी स्वर्गीय चन्दन बाई की तेरहवीं एवं श्रद्धांजलि सभा में शामिल हुए। मुख्यमंत्री ने श्रद्धांजलि सभा में दिवंगत आत्मा को श्रद्धा सुमन अर्पित करते हुए उनके चित्र पर पुष्पांजलि अर्पित की और ईश्वर से दिवंगत आत्मा की शांति के लिए प्रार्थना की।
मुख्यमंत्री साय ने इस अवसर पर मरपच्ची सहित शोक संतप्त परिवार के सदस्यों से मिलकर अपनी गहरी संवेदना व्यक्त की। मुख्यमंत्री ने ईश्वर से प्रार्थना की कि वे स्वर्गीय चन्दन बाई जी की आत्मा को अपने श्रीचरणों में स्थान दें और परिवार को यह अपार दुःख सहने की शक्ति प्रदान करें।
---------------
हिन्दुस्थान समाचार / गेवेन्द्र प्रसाद पटेल