Enter your Email Address to subscribe to our newsletters
जयपुर, 23 अक्टूबर (हि.स.)। सूर्य उपासना का महापर्व डाला छठ रविवार को आराध्य देव गोविंद देवजी मंदिर में भक्ति भाव से मनाया जाएगा। मंदिर महंत अंजन कुमार गोस्वामी के सान्निध्य में सुबह नौ से ग्यारह बजे तक सूर्य गायत्री महायज्ञ और सामूहिक सूर्य अर्घ्यदान का आयोजन होगा। युग तीर्थ शांतिकुंज, हरिद्वार की गायत्री शक्तिपीठ ब्रह्मपुरी की टोली विधि-विधान से यज्ञ संपन्न कराएंगी।
मंदिर के सेवाधिकारी मानस गोस्वामी ने बताया कि आयोजन पूर्णतया: निशुल्क है। हवन सामग्री और पूजन सामग्री निशुल्क उपलब्ध करवाई जाएगी। उल्लेखनीय है कि डाला छठ महोत्सव के शुभारंभ के दूसरे दिन रविवार को श्रद्धालु खरना का व्रत रखेंगे। यह व्रत श्रद्धालु ठाकुर श्री राधा गोविंद देवजी के दर्शन कर रखेंगे। सूर्य भगवान की कृपा प्राप्त करने के लिए श्रद्धालु सूर्य गायत्री मंत्र के साथ आहुतियां अर्पित करेंगे। यज्ञ के बाद गंगा जल सहित विभिन्न पवित्र नदियों के जल से सामूहिक सूर्य अर्घ्यदान दिया जाएगा। इस मौके पर डाला छठ महोत्सव का आयोजन करने वाली समितियों के पदाधिकारियों का सम्मान भी किया जाएगा। डाला छठ के दिन उदित होते सूर्य को अर्घ्य देने के लिए श्रद्धालुओं को सामग्री का नि:शुल्क वितरण किया जाएगा। गायत्री चालीसा एवं सत्संकल्प पत्र का नि:शुल्क वितरण किया जाएगा।
गायत्री परिवार राजस्थान के मुख्य ट्रस्टी ओमप्रकाश अग्रवाल ने बताया कि गायत्री परिवार सभी समाजों को साथ लेकर त्योहार और पर्व मनाता आया है। बिहार समाज संगठन राजस्थान के महामंत्री चंदन कुमार ने बताया कि चार दिवसीय छठ महोत्सव 25 से 28 अक्टूबर तक धूमधाम से मनाया जाएगा। 25 को नहाय-खाय होगा। व्रती नहाकर स्वयं पूर्णतया: शुद्ध भोजन बनाएंगे। भगवान को भोग लगाकर परिवार के सदस्य भोजन करेंगे। 26 को खरना के साथ निर्जल-निराहार उपवास शुरू होगा। 27 को डूबते सूर्य को अर्घ्य दिया जाएगा। रात्रि को जागरण होगा। 28 अक्टूबर को उगते सूर्य को अर्घ्य अर्पित किया जाएगा।
---------------
हिन्दुस्थान समाचार / दिनेश