रायगढ़ में छठ पूजा की तैयारियां शुरू, नगर निगम ने घाटों की सफाई और व्यवस्था तेज की
छठ की तैयारी


रायगढ़, 23 अक्टूबर (हि.स.)। छत्तीसगढ़ के रायगढ़ जिले में छठ पर्व को लेकर तैयारियां जोरों पर हैं। केलो नदी के तट किनारे स्थित छठ घाटों की साफ-सफाई का कार्य शुरू हो गया है। हर साल की तरह इस बार भी हजारों श्रद्धालु डूबते और उगते सूर्य को अर्घ्य अर्पित करने के लिए घाटों पर जुटेंगे।

शहर का प्रमुख जूटमिल छठ घाट सबसे बड़े पूजा स्थलों में से एक है, जहां बड़ी संख्या में श्रद्धालु पहुंचते हैं। इसके अलावा खर्राघाट, एसइसीएल रोड और किरोड़ीमल नगर के घाटों पर भी तैयारी तेज़ी से चल रही है। नगर निगम की टीम द्वारा घाटों की सफाई, पानी से धुलाई, लाइटिंग और पेयजल की व्यवस्था की जा रही है।

इस बार शनिवार से छठ महापर्व की शुरुआत नहाय-खाय के साथ होगी। श्रद्धालु इस दिन पवित्र स्नान कर लौकी की सब्जी और बिना लहसुन-प्याज का भोजन ग्रहण करेंगे। इसके अगले दिन महिलाएं खरना व्रत रखेंगी, जिसमें निर्जला उपवास के बाद शाम को खीर और रोटी का प्रसाद ग्रहण किया जाएगा। तीसरे दिन संध्या में डूबते सूर्य को अर्घ्य और चौथे दिन उगते सूर्य को अर्घ्य देकर व्रत का समापन होगा।

किरोड़ीमल नगर क्षेत्र में बिहार और उत्तर प्रदेश से आए लोगों की बड़ी आबादी छठ पूजा में भाग लेती है। यहां भी श्रद्धालुओं की सुविधा के लिए सफाई और अन्य व्यवस्थाओं को अंतिम रूप दिया जा रहा है।

नगर निगम महापौर जीवर्धन चौहान ने बताया कि, छठ पूजा को लेकर सभी घाटों की साफ-सफाई और व्यवस्था का काम तेजी से चल रहा है। उन्होंने कहा, “लाइटिंग और पानी की उचित व्यवस्था की जाएगी। जो भी कमी होगी, उसे तुरंत दूर किया जाएगा ताकि श्रद्धालुओं को किसी प्रकार की असुविधा न हो।”

---------------

हिन्दुस्थान समाचार / रघुवीर प्रधान