बलरामपुर : दलको बांध से मिला युवक का शव, पुल‍िस जांच में जुटी
बलरामपुर : दलको बांध से मिला युवक का शव, पुल‍िस जांच में जुटी


बलरामपुर, 23 अक्टूबर (हि.स.)। तातापानी चौकी क्षेत्र के ग्राम बुलगांव स्थित दलको बांध में गुरुवार सुबह एक युवक का सड़ी-गली हालत में शव मिलने से पूरे इलाके में हड़कंप मच गया। सुबह करीब 11 बजे कुछ ग्रामीण जब बांध के किनारे पहुंचे, तो उन्होंने पानी में एक शव को उतराते देखा। देखते ही देखते यह खबर आसपास के गांवों में फैल गई और मौके पर लोगों की भीड़ जुट गई।

सूचना मिलते ही तातापानी चौकी पुलिस तुरंत मौके पर पहुंची और शव को बाहर निकलवाया। पुलिस के अनुसार मृतक की उम्र करीब 25 से 30 वर्ष के बीच बताई जा रही है। शव की स्थिति देखकर अनुमान लगाया जा रहा है कि उसकी मौत को करीब 10 दिन हो चुके हैं। शरीर पूरी तरह सड़-गल चुका था और आसपास तेज दुर्गंध फैल गई थी।

पुलिस ने मौके पर पंचनामा कार्रवाई पूरी कर शव को अपने कब्जे में लिया और पहचान की प्रक्रिया शुरू कर दी है। आसपास के सभी थानों को गुमशुदा व्यक्तियों की रिपोर्ट मिलान के लिए सूचना भेजी गई है।

फिलहाल युवक की पहचान अज्ञात है और मृत्यु के कारणों का खुलासा पोस्टमॉर्टम रिपोर्ट आने के बाद ही हो सकेगा। पुलिस हर पहलू से मामले की जांच में जुटी है, वहीं स्थानीय लोग इस रहस्यमय मौत को लेकर तरह-तरह की चर्चाएं कर रहे हैं।

---------------

हिन्दुस्थान समाचार / विष्णु पांडेय