Enter your Email Address to subscribe to our newsletters
बीकानेर, 23 अक्टूबर (हि.स.)। उत्तर-पश्चिम रेलवे के बीकानेर रेल मंडल पर त्यौहारी सीजन पर यात्रियों की सुखद यात्रा हेतु बीकनेर मंडल द्वारा विशेष इंतजाम किए गए हैं। बीकानेर रेल मंडल पर त्यौहारी सीजन (1.10.25 से 20.10.25 तक) पर लगभग 21 लाख आरक्षित व अनारक्षित यात्रियों ने सुखद यात्रा की है l
इसके तहत मंडल पर यात्री सुविधाओं के लिए 11 जोड़ी अर्थात 22 स्पेशल रेल सेवाओं का संचालन किया गया। इसके साथ ही बीकानेर- दिल्ली सराय रोहिल्ला बीकानेर- मिरज, बीकानेर -अमृतसर, में सात अतिरिक्त कोच लगाए गए।
मंडल रेल प्रबंधक गाैरव गाेविल ने लालगढ़ स्टेशन पर स्थित रेलवे सुरक्षा बल के कंट्रोल रूम से यात्री सुरक्षा की मॉनीटरिंग के बारे में जानकारी प्राप्त की एवं आवश्यक दिशा निर्देश प्रदान किए। उन्हाेंने लालगढ़ स्टेशन पर क्राउड मैनेजमेंट का जायजा लिया एवं मीडया से बात कर रेलवे की आधुनिक तकनीकियों से अवगत करवाया, साथ ही वार रूम के माध्यम से यात्री सुविधाओं को श्रेष्ठ बनाने की दिशा में हो रहे कार्य से अवगत करवाया।
---------------
हिन्दुस्थान समाचार / राजीव