सूरजपुर : ग्राम पंचायत चंद्रपुर में बिहान की दीदियों ने किया स्वच्छता श्रमदान
ग्राम पंचायत चंद्रपुर में बिहान की दीदियों ने किया स्वच्छता श्रमदान


सूरजपुर, 23 अक्टूबर (हि.स.)। स्वच्छता के प्रति जनजागरूकता बढ़ाने के उद्देश्य से ग्राम पंचायत चंद्रपुर, विकासखंड सूरजपुर में बिहान की दीदियों ने आज गुरुवार काे सामूहिक स्वच्छता श्रमदान किया। दीदियों ने खेल मैदान की साफ-सफाई करते हुए ग्रामीणों को स्वच्छता अपनाने और अपने आसपास का परिवेश स्वच्छ रखने के लिए प्रेरित किया।

इस अवसर पर मुख्य कार्यपालन अधिकारी एच.एन. खोटेल, संत सिंह, विकासखंड परियोजना प्रबंधक एनआरएलएम माधुरी भंडारी, विकासखंड समन्वयक एसबीएम अनुजा चौबे, ग्राम पंचायत के सरपंच, सचिव, बिहान की दीदियां और बड़ी संख्या में ग्रामीणजन उपस्थित रहे।कार्यक्रम के दौरान वक्ताओं ने स्वच्छता को दैनिक जीवन का अभिन्न हिस्सा बनाने की अपील की। उन्होंने कहा कि स्वच्छ ग्राम ही स्वस्थ ग्राम की पहचान है, और इसके लिए सभी का सहयोग जरूरी है। बिहान की दीदियों की इस पहल को ग्रामीणों ने सराहा और अभियान में सक्रिय भागीदारी का संकल्प लिया।

---------------

हिन्दुस्थान समाचार / विष्णु पांडेय