पारंपरिक तरीके से श्रद्धापूर्वक मनाया भाईदूज पर्व
jodhpur


बहनों ने भाइयों की कलाई पर बांधा रक्षा सूत्र, छह दिवसीय दीपोत्सव संपन्न

जोधपुर, 23 अक्टूबर (हि.स.)। भाई-बहनों के अटूट प्यार व स्नेह का प्रतीक पर्व भाई-दूज का त्योहार गुरुवार को पारपरिक हर्षोल्लास व श्रद्धापूर्वक मनाया गया। बहनों ने अपने भाइयों पर खूब प्यार लुटाया। भाइयों का मुंह मीठा करवाते हुए उनकी उम्रदराज होने व सुख-समृद्धि की कामना की। इस अवसर पर जहां कई जगहों पर भाइयों ने बहन के ससुराल पहुंचकर, तो कई जगह बहनों ने अपने पीहर पहुंचकर भाइयों के कुमकुम तिलक लगाते हुए उनकी कलाइयों पर रक्षासूत्र बांधे और अपनी सुरक्षा का वचन भी लिया। वहीं भाइयों ने भी अपनी बहनों को रक्षावचन व विभिन्न प्रकार के उपहार, नकदी एवं वस्त्र आदि भी दिए। इसी के साथ छह दिवसीय दीपोत्सव भी संपन्न हो गया।

कार्तिक त्रयोदशी से शुरू हुए पंच महापर्व के अंतिम दिन गुरुवार को यम द्वितीया भाई दूज परंपरागत ढंग से मनाई गई। कार्तिक मास के शुक्ल पक्ष द्वितीया तिथि को बहन-भाई के अटूट प्रेम, स्नेह का प्रतीक भाई दूज पर्व पर बहनों ने भाइयों के ललाट पर तिलक लगाकर आरती उतारी और मुंह मीठा करवाया। भाइयों को श्रीफल देकर उनकी लम्बी आयु व जीवन में खुशहाली की कामना की। भाइयों ने भी बहनों को उपहार देते हुए भोजन प्रसादी करवाई। अकाल मृत्यु से बचाव के लिए दीपदान करने की शास्त्रोक्त मान्यता के चलते लोगों ने पवित्र जलाशयों में दीपदान भी किया।

हिन्दुस्थान समाचार / सतीश