Enter your Email Address to subscribe to our newsletters
रेवाड़ी में आयोजित होने वाली प्रतियोगिता से पूर्व अधिवक्ताओं को जलपान समारोह में दी गई शुभकामनाएंहिसार, 23 अक्टूबर (हि.स.)। रेवाड़ी के बावल में 24 अक्टूबर से शुरू होने वाले राज्यस्तरीय अधिवक्ता क्रिकेट टूर्नामेंट में जिला बार एसोसिएशन हिसार की दो क्रिकेट टीमें टीम ए और टीम बी भाग लेंगी। यह टूर्नामेंट अधिवक्ताओं के बीच आपसी भाईचारे, सौहार्द और खेल भावना को प्रोत्साहित करने के उद्देश्य से आयोजित किया जा रहा है। टूर्नामेंट में भाग लेने से पूर्व जिला न्यायालय परिसर स्थित बार कक्ष में गुरुवार को एक जलपान समारोह का आयोजन किया गया। समारोह में बार अध्यक्ष संदीप बूरा, उपाध्यक्ष विकास पूनियां, सचिव समीर भाटिया, सह सचिव सुनील भारद्वाज, कोषाध्यक्ष सुनील सहदेव, वरिष्ठ अधिवक्ताओं एवं युवा अधिवक्ताओं सहित बड़ी संख्या में बार सदस्य उपस्थित रहे। इस अवसर पर बार अध्यक्ष संदीप बूरा ने खिलाड़ियों को शुभकामनाएं देते हुए कहा खेल जीवन का अभिन्न हिस्सा है। यह न केवल शारीरिक और मानसिक संतुलन बनाए रखता है, बल्कि आपसी एकता और टीम भावना को भी सुदृढ़ करता है। बार सचिव समीर भाटिया ने कहा कि हिसार बार को गर्व है कि उसकी टीमें इस प्रतिष्ठित टूर्नामेंट में जिले का प्रतिनिधित्व करेंगी। उन्होंने विश्वास जताया कि दोनों टीमें उत्कृष्ट प्रदर्शन कर हिसार बार एसोसिएशन का नाम पूरे प्रदेश में गौरवान्वित करेंगी। समारोह में उपस्थित वरिष्ठ अधिवक्ताओं ने भी खिलाड़ियों को मार्गदर्शन और प्रेरणा दी तथा उनके उज्ज्वल भविष्य की कामना की। बार सदस्यों ने खिलाड़ियों को उत्साहपूर्वक विदाई दी और सफल प्रदर्शन की शुभकामनाएं दीं। दोनों टीमों के कप्तान उमेद सिंह बेनीवाल और नवीन ललित ने कहा कि वे पूर्ण निष्ठा, अनुशासन और खेल भावना के साथ मैदान में उतरेंगे। जिला बार एसोसिएशन ने आशा व्यक्त की है कि यह आयोजन अधिवक्ताओं के बीच एकता, सहयोग और स्वस्थ प्रतिस्पर्धा की भावना को और प्रगाढ़ करेगा।
हिन्दुस्थान समाचार / राजेश्वर