Enter your Email Address to subscribe to our newsletters
औरैया, 23 अक्टूबर (हि. स.) । उत्तर प्रदेश के औरैया जिले के कुदरकोट थाना क्षेत्र में बुंदेलखंड एक्सप्रेस वे पर गुरुवार को भीषण सड़क हादसा हो गया। नगला बिद्दी और गढ़बाना के बीच किलोमीटर 278.4 के पास खड़े एक डंपर में पीछे से आ रहे तेज रफ्तार ट्रक (नंबर HR 38X 4501) ने जोरदार टक्कर मार दी।
बताया गया कि ट्रक माल लादकर बिहार की ओर जा रहा था। टक्कर इतनी भीषण थी कि ट्रक का अगला हिस्सा पूरी तरह क्षतिग्रस्त हो गया और चालक सोनू पुत्र उदयवीर निवासी चरयाना (जनपद अलीगढ़) गंभीर रूप से घायल हो गया। हादसे में सोनू का एक पैर कट गया। वहीं ट्रक के अन्य चालक जोगेंद्र सिंह पुत्र राजवीर सिंह निवासी किरावली (कासगंज) को काफी मशक्कत के बाद बाहर निकाला गया। सूचना मिलते ही कुदरकोट थाना प्रभारी राम बालक शुक्ला पुलिस बल के साथ मौके पर पहुंचे और रेस्क्यू कार्य शुरू कराया।
गंभीर रूप से घायल चालक सोनू को एंबुलेंस से उपचार हेतु सैफई मेडिकल कॉलेज भेजा गया। पुलिस ने दुर्घटनाग्रस्त वाहनों को सड़क से हटवाकर यातायात बहाल कराया। थाना प्रभारी राम बालक शुक्ला ने बताया कि घटना की जांच की जा रही है। फिलहाल कोई तहरीर प्राप्त नहीं हुई है, आगे की विधिक कार्रवाई की जा रही है।
हिन्दुस्थान समाचार / सुनील कुमार