अरुणाचल: दिसंबर में होगा पंचायत और नगर निगम चुनाव
अरुणाचल: दिसंबर में होगा पंचायत और नगर निगम चुनाव


इटानगर, 23 अक्टूबर (हि.स.)। अरुणाचल प्रदेश में राजनीतिक पार्टियां पंचायत और नगर निगम चुनाव की तैयारियों में जुट गई हैं। उल्लेखनीय है कि राज्य चुनाव आयोग ने हाल ही में एक सूचना जारी करते कहा है कि राज्य के इटानगर और पासीघाट की नगर निगम और पंचायती राज संस्थाओं के चुनाव आगले दिसंबर माह में होगा। हालांकि, अभी तक तिथियों का एलान नहीं किया गया है।

राज्य चुनाव आयोग ने अधिकारियों को चुनाव प्रक्रिया की तैयारी करने और जिला परिषदों, ग्राम पंचायतों और नगर निकायों में महिलाओं के लिए सीटें आरक्षित करने के लिए आवश्यक कदम उठाने का निर्देश दिया है। आगामी 30 अक्टूबर तक चुनाव अधिसूचना जारी करने का भी निर्देश दिया गया है।

अधिकारियों ने बताया कि चांगलांग, इटानगर, कीई पन्योर और कुरुंग कुमे जिलों में आगामी पंचायत चुनावों में महिला उम्मीदवारों के लिए आरक्षित सीटों की लाटरी ड्रा निर्धारण 28 और 29 अक्टूबर को किया जाएगा।

उपायुक्त विशाल साह, जो जिला चुनाव अधिकारी भी हैं, ने अतिरिक्त उपायुक्तों और राजनीतिक दलों के प्रतिनिधियों से लाटरी ड्रॉ में शामिल होने का आग्रह किया है।

अधिकारियों ने बताया कि इटानगर में, नगर निकाय में सीटों के आरक्षण के लिए ड्रा 28 अक्टूबर को सुबह 11 बजे डीके स्टेट कन्वेंशन सेंटर में निकाला जाएगा।

यह प्रक्रिया अरुणाचल प्रदेश नगर निगम अधिनियम, 2019 की धारा 15 (2) के अनुसार की जा रही है, जिसमें अरुणाचल प्रदेश अनुसूचित जनजाति की महिलाओं के लिए कुल सीटों में से एक-तिहाई सीटें आरक्षित करने का प्रावधान है।

हिन्दुस्थान समाचार / तागू निन्गी