Enter your Email Address to subscribe to our newsletters
धनबाद, 23 अक्टूबर (हि.स.)। भाई-बहन के प्रेम का प्रतीक भाई दूज का त्योहार गुरुवार को धनबाद के विभिन्न मुहल्लों में बड़े ही हर्षोल्लास के साथ मनाया गया। इस दौरान बहनों ने अपने भाई के माथे पर तिलक लगाकर और सुपारी खिलाकर उनकी लंबी उम्र की कामना की। वहीं भाइयों ने अपनी बहनों को उपहार सरूप स्नेह भेंट किया।
भाई दूज के उपलक्ष्य पर शहर के विभिन्न गली-मोहल्लों में बहनों ने उपवास रखकर परम्परा के अनुसार गोबर से यम, यमी और सांप-बिच्छु की आकृतियां बनाई। जिसके बीच में मानव आकृति बना उसपे ईंट रख कर एक साथ सामूहिक रूप से गोधन कूटा। इस दौरान बहनों ने यम की पूजा कर भाई की लंबी उम्र की प्रार्थना की। पारंपरिक गीत गाती बहनों ने प्रतीकात्मक रूप से अपने-अपने भाइयों को पहले श्राप दिया, ताकि उनके भीतर से मृत्यु का भय समाप्त हो जाए। इसके बाद बहनें जिस जीभ से अपने भाइयों को श्राप दिया था, उसी जीभ में कांटों को चुभाया।
इसके बाद बहनें अपने भाई को तिलक लगा उनकी आरती उतारी और रुई से बने कलावा अपने भाइयों की कलाई में बांध उन्हें सुपारी खिलाया। इसके साथ ही उन्होंने भाइयों की लंबी उम्र की कामना भी की।
---------------
हिन्दुस्थान समाचार / राहुल कुमार झा