महिला पर फेंका एसिड, चार लोग झुलसे
फोटो


फोटो


फोटो


देवरिया, 23 अक्टूबर (हि.स.)। जिले के मईल थाना क्षेत्र में गुरुवार की शाम एक दिल दहला देने वाली घटना सामने आई, जहां जेवर लौटाने की मांग करने पर सुनार ने महिला और उसके परिजनों पर एसिड फेंक दिया। इस हमले में महिला सहित चार लोग बुरी तरह झुलस गए। सभी घायलों को स्थानीय अस्पताल में भर्ती कराया गया, जहां से हालत गंभीर होने पर तीन को देवरिया मेडिकल कॉलेज और एक को गोरखपुर मेडिकल कॉलेज रेफर कर दिया गया।

घटना माल थाना क्षेत्र के पनिका बाजार की है। यहां रहने वाली संध्या देवी (35) पत्नी संतोष अपने पति को विदेश भेजने के लिए आर्थिक तंगी से जूझ रही थी। इसी कारण तीन माह पूर्व उसने अपने जेवरात को तीन लाख रुपये में मईल बाजार स्थित एक सुनार की दुकान पर बंधक रखा था।

पति संतोष विदेश जाकर काम कर रहे थे। पिछले महीने उन्होंने संध्या को पैसा भेजा, जिसके बाद संध्या ने सुनार को पूरी राशि चुका दी और जेवर वापस करने की बात कही। लेकिन सुनार लगातार टालमटोल करने लगा और कहने लगा कि जेवर बाद में दे देगा।

गुरुवार को दोपहर संध्या अपने भाइयों और परिजनों के साथ सुनार की दुकान पर पहुंची और जेवर लौटाने की मांग करने लगी। इस दौरान दोनों पक्षों में काफी कहासुनी हुई। अचानक गुस्से में आकर सुनार ने एसिड की बोतल उठाई और संध्या पर फेंक दी। एसिड से संध्या बुरी तरह झुलस गई और उसकी चीख-पुकार सुनकर मौके पर मौजूद लोग बचाने दौड़े। तभी छींटे आसपास खड़े लोगों पर भी पड़ गए, जिससे तीन और लोग झुलस गए।

मईल थानेदार राकेश सिंह ने कहा कि इस घटना को गंभीरता से लिया गया है। आरोपित की तलाश की जा रही है। घटना में चार लोग झुलसे हैं।

हिन्दुस्थान समाचार / ज्योति पाठक