Enter your Email Address to subscribe to our newsletters
जींद, 23 अक्टूबर (हि.स.)। गांव बेरीखेडा में शराब ठेके का ताला तोड़ कर 17 हजार रुपये की नगदी तथा 60 अंग्रेजी शराब की कीमती बोतल चोरी करने के चार आरोपितों को पिल्लूखेड़ा थाना पुलिस ने गिरफ्तार किया है। पुलिस आरोपितों से पूछताछ कर रही है।
गांव बेरीखेड़ी शराब ठेके के सेल्जमैन रामभज ने गत 21 अक्टूबर को पुलिस को दी शिकायत में बताया था कि रात वह शराब ठेके को बंद कर खाना खाने घर चला गया। कुछ समय के बाद जब वह वापस लौटा तो शराब ठेके के गेट पर लगा ताला टूटा हुआ था। अंदर गल्ले से 17 हजार रुपये की नगदी तथा 60 अंग्रेजी शराब की कीमती बोतल गायब थी। शराब ठेके पर लगे सीसी टीवी कैमरे टूटे हुए थे। पिल्लूखेडा थाना पुलिस ने रामभज की शिकायत पर अज्ञात लोगों के खिलाफ चोरी तथा तोडफ़ोड का मामला दर्ज किया था।
पुलिस ने जांच को आगे बढाया तो गांव के ही नरेंद्र, मोहन, अमन तथा सागर के नाम सामने आए। पुलिस ने कार्रवाई करते हुए चारों आरोपितों को गिरफ्तार कर लिया। पुलिस आरोपितों से पूछताछ कर रही है। गुरूवार को जानकारी देते हुए पिल्लूखेड़ा थाना प्रभारी आशीष ने बताया कि आरोपितों को गिरफ्तार कर अदालत में पेश किया गया है। जिन्हें दो दिन के पुलिस रिमांड हासिल किया है। रिमांड के दौरान आरोपितों से चोरीशुदा शराब को ग्राम बेरीखेड़ा स्थित श्मशान घाट से बरामद किया गया है।
---------------
हिन्दुस्थान समाचार / विजेंद्र मराठा